जबलपुर। चरगवां पुलिस ने कार्यवाही कर अवैध शराब की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चरगवां से मेहगवा की ओर एक मोटर सायकल में 2 लड़के शराब लेकर जा रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्राम मेहगवा में भोजराज पटैल के घर के आंगे घेरबांदी की गई। जहां मोटर सायकल में 2 लड़के आते दिखे, जिन्हें रोककर तलाशी ली गई तो मोटर सायकल के बीच में सीट पर खाकी कलर के 2 कार्टून रखे हुये थे
नाम पूछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नम संदीप बघेल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम माढ़ो थाना बैकुंठपुर जिला रीवा वर्तमान पता चरगवां एवं पीछे बैठने वाले ने अपना नाम अश्विनी उर्फ आशिक सिंह राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम अर्तरा थाना अर्तरा जिला बंादा उत्तरप्रदेश वर्तमान पता ग्राम चरगवा बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 100 पाव देशी शराब कीमती लगभग 6 हजार रूपये एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम एच 7343 जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved