• img-fluid

    विश्व में 2.88 करोड़ कोरोना मरीज हुए ठीक, 24 घंटे में आए 3 लाख से ज्यादा नए संक्रमित

  • October 14, 2020


    नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर और बढ़ता जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग कोविड-19 से संक्रमित हो रहे हैं. एक दिन में तीन लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. दुनिया में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 3.13 लाख मामले सामने आए हैं जबकि इस खतरनाक बीमारी से 4,974 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में भारत और अमेरिका के बाद ब्रिटेन, रूस, अर्जेंटीना, फ्रांस, ब्राजील में सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर आता है.

    वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 3 करोड़ 83 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 10 लाख 90 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 88 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 84 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

    टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट
    कोरोना से सबसे प्रभावित देशभारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है. हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 80 लाख 89 हजार लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 51 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित तीसरे देश ब्राजील में 24 घंटे में सिर्फ 11 हजार मामले आए हैं. दुनिया में कोरोना मामलों में नंबर-2 स्थान पर पहुंच चुके भारत में हर दिन सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.

    अमेरिका: केस- 8,089,929, मौत- 220,827
    भारत: केस- 7,237,082, मौत- 110,617
    ब्राजील: केस- 5,114,823, मौत- 151,063
    रूस: केस- 1,326,178, मौत- 22,966
    स्पेन: केस- 925,341, मौत- 33,204
    कोलंबिया: केस- 924,098, मौत- 28,141
    अर्जेंटीना: केस- 917,035, मौत- 24,572
    पेरू: केस-853,974, मौत- 33,419
    मैक्सिको: केस- 821,045, मौत- 83,945
    फ्रांस: केस- 756,472, मौत- 32,942

    13 देशों में 5 लाख से ज्यादा कोरोना केस
    दुनिया के 13 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें साउथ अफ्रीका, यूके और ईरान भी शामिल है. दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली. दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको) में 80 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. इन चार देशों में 6 लाख लोगों की जान गई है, ये संख्या दुनिया में मौतों की कुल 40 फीसदी है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

    Share:

    'लिट्टी चोखा' में नजर आएंगे भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल और काजल

    Wed Oct 14 , 2020
    भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव का ‘लिट्टी चोखा’ से बहुत पुराना नाता है। उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब दिल्ली में उन्हें ‘लिट्टी चोखा’ बेचना पड़ा था, लेकिन अब जल्द ही खेसारीलाल भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ में नजर आने वाले हैं। https://www.instagram.com/p/CGSPUEqBbaZ/?utm_source=ig_web_copy_link जानकारी के अनुसार भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved