• img-fluid

    यहां 35 लाख कर्मचारियों और नौकरशाहों के वेतन में 2.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी, मिलेगा बंपर कोविड बोनस

  • November 30, 2021

    बर्लिन। जर्मनी(Germany) में लगभग 35 लाख (Salary of 35 lakh) राज्य स्तरीय कर्मचारियों (state level employees) और नौकरशाहों (bureaucrats) के सैलरी में अगले वर्ष 2.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाएगी. इलके अलावा 1,300 यूरो (1,470 डॉलर) यानी 11 लाख रुपये से ज्यादा का टैक्सी फ्री कोविड-19 बोनस (Taxi Free Kovid-19 Bonus) मिलेगा.



    सोमवार को दो यूनियन द्वारा घोषित समझौते में मेडिकल एंड केयर फील्ड (medical and care field) से जुड़े श्रमिकों के लिए सैलरी हाइक(salary hike) और जोखिम भरे माहौल में काम के लिए भुगतान व ट्रेनिंग और इंटर्न के लिए 650 यूरो (735 डॉलर) का टैक्स फ्री बोनस भी मिलेगा. वेरदी और डीबीबी यूनियन के बीच सहमति बन गई है.
    जर्मनी के 16 राज्यों में खासकर स्वास्थ्य क्षेत्र के कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सिलसिलेवार हड़ताल की थी. इस हड़ताल के बाद तय हुआ है कि यह प्रावधान दो साल के लिए लागू होगा. हेस्से को छोड़कर यह बढ़ोत्तरी सभी राज्यों में सार्वजनिक अस्पतालों, स्कूलों, पुलिस, फायर ब्रिगेड कर्मियों और नौकरशाहों पर लागू होती है, जहां पिछले महीने इसी तरह का समझौता हुआ था.

    Share:

    ट्विटर के सीईओ पद से हटाए गए जैक डोर्सी, अब भारतीय को मिलेगी जिम्मेदारी

    Tue Nov 30 , 2021
    नई दिल्ली। ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी (Twitter CEO Jack Dorsey) ने अपना पद छोड़ दिया है. डोर्सी (Dorsey) के पास ट्विटर(Twitter) और स्क्वायर (Square) दोनों कंपनियों के सीईओ(CEO) का पद था. ट्विटर के स्टेक होल्डर इलियट मैनेजमेंट(Twitter stakeholder Elliot Management) ने कंपनी के प्रबंधन के साथ निवेश फर्म का समझौता करने से पहले 2020 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved