नई दिल्ली: गुरुवार का दिन दुनिया के बड़े कारोबारियों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ. दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की नेटवर्थ में करीब 33 अरब डॉलर यानी 2.68 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. इनमें से भी सबसे ज्यादा फायदा दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी और फ्रेंच बिजनेसमैन को हुआ. बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ में गुरुवार को करीब 12 अरब डॉलर का फायदा हुआ है. वहीं दूसरी ओर भारत का कोई भी कारोबारी टॉप टेन शामिल नहीं है. सालों बाद ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब कोई भारतीय टॉप 10 नहीं है. जबकि साल की शुरूआत और साल 2022 में दो भारतीयों के नाम टॉप टेन में थे.
दुनिया के 30 अरबपतियों के वॉलेट में अरबों रुपये
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार गुरुवार को दुनिया के टॉप अरबपतियों की नेटवर्थ में 32.88 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. अबर इसे भारतीय रुपये में देखें तो वैल्यू 2.68 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बन रही है. खास बात तो ये है कि बर्नार्ड अरनॉल्ट से लेकर गौतम अडानी सभी की नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला है. ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब नंबर वन कारोबारी से लेकी 21 नंबर तक सभी कारोबारियों की नेटवर्थ में एक साथ इजाफा हो. वास्तव में यह इजाफा अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजारों में तेजी के बाद देखने को मिला है.
सबसे ज्यादा अरनॉल्ट को फायदा
गुरुवार को सबसे ज्यादा फायदा फ्रेंच कारोबारी और दुनिया में सबसे अमीर कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट को हुआ है. उनकी नेटवर्थ में 11.6 अरब डॉलर यानी 95 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. अब बनार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 210 अरब डॉलर हो गई है.वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार इस साल अरनॉल्ट की नेटवर्थ में 47.8 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है.
एलन मस्क काफी पीछे छूटे
वहीं दूसरी ओर एलन मस्क की नेटवर्थ में 3.83 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद उनकी नेटवर्थ 180 अरब डॉलर हो गई है. इसका मतलब है कि अरनॉल्ट के मुकाबले मस्क काफी पीछे हो गए हैं. वैसे एलन मस्क की इस साल 43.2 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस के नेटवर्थ में भी 4.51 डॉलर का इजाफा हुआ है और नेटवर्थ 126 अरब डॉलर हो चुकी है. जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 126 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है.
टॉप 10 के बाकी महारथियों का हाल
भारतीय अरबपति टॉप 10 में नहीं
दूसरी ओर भारत के दो सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी टॉप 10 से बाहर है. एशिया का सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी दुनिया का 12वां सबसे अमीर कारोबारी है. जिसके बाद मौजूदा समय में 81.6 अरब डॉलर है. वैसे गुरुवार को उनकी नेटवर्थ में 541 मिलिसन डॉलर का इजाफा हुआ था. वहीं गौतम अडानी दुनिया के 21वें सबसे अमीर कारीबारी हैं. मौजूदा समय में उनके पास 59.5 अरब डॉलर है. वैसे आज उनकी नेटवर्थ में 91.4 मिलियल डॉलर का इजाफा हुआ. वैसे अडानी की नेटवर्थ में 61 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved