img-fluid

FCI के बाबू के घर छापे में मिला 2.66 करोड़ Cash

May 29, 2021

  • सीबीआई ने दूसरे दिन भी छापामार कार्रवाई

भोपाल। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation)ने FCI अफसरों के ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। FCI के लिपिक किशोर मीणा (Kishore Meena) के निवास से CBI ने आज 2 करोड़ 66 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। CBI ने कल ही किशोर एवं अन्य को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। किशोर मीणा (Kishore Meena) के मप्र के आईएएस (IAS) अधिकारी से लिंक के प्रमाण भी CBI के हाथ लगे हैं।
CBI, FCI अफसरों से पूछताछ कर रही है। इसमें विभाग के अन्य अधिकारियों के नाम भी शामिल हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि CBI ने शुक्रवार को गुडग़ांव की सिक्योरिटी एजेंसी (Security Agency) का 11 लाख रुपए का बिल पास करने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत लेते फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Food Corporation of India) के चार अफसरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो अफसर रंगेहाथों धरे गए, जबकि एक संभागीय मैनेजर और क्लर्क को बाद में गिरफ्तार किया गया है। FCI में गुडग़ांव की एक सिक्योरिटी कंपनी कैप्टन कपूर एंड संस (Security Company Captain Kapoor & Sons) का ठेका है। जिसका साल का 11 लाख रुपए का बिल बनता है। FCI के संभागीय मैनेजर हर्ष हिनायना (Harsh Hinayna), अकाउंट मैनेजर अरुण श्रीवास्तव (Arun Shrivastava) और सिक्योरिटी मैनेजर मोहन पराते (Mohan Paratey) 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहे थे। बाद में यह तय हुआ कि पुराने बिल का 50 हजार और नए बिल के 70 हजार रुपए देने होंगे।

इस तरह पकड़ा था रंगेहाथ
सिक्योरिटी कंपनी की शिकायत पर सीबीआई ने शुक्रवार को योजनाबद्ध तरीके से अकाउंट मैनेजर अरुण और सिक्योरिटी मैनेजर मोहन को माता मंदिर कमीशन की राशि देने बुलाया था। यहां जैसे ही उन्होंने एक लाख रुपए लिए वैसे ही सीबीआई की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने टीम को बताया कि यह राशि वह संभागीय मैनेजर के इशारे पर लेने आए थे तो उन्हें फोन कराया गया। हर्ष हिनायना ने बताया कि रकम क्लर्क के पास पहुंचा दो। इसके बाद सीबीआई ने संभागीय मैनेजर और क्लर्क को भी गिरफ्तार कर लिया है

Share:

Gold-Silver Price Today: सोना 8000 रुपये तक हुआ सस्ता! फटाफट देखें लेटेस्ट रेट

Sat May 29 , 2021
नई दिल्ली। अगर आपके घर में शादी (Wedding season) है, तो आपके पास सस्ते में सोना खरीदने (Gold Price) का शानदार मौका है। पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी के भाव में लगातार गिरावट (Gold-Silver latest Rate) देखी जा रही है। सर्राफा बाजार में भी सोना सस्ता हो रहा है। सोना वायदा पिछले चार दिनों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved