img-fluid

उत्तर कोरिया में कोविड-19 के संदिग्ध लक्षणों वाले 2.62 लाख नए मामले, मरने वालों की संख्या 63 हुई

May 20, 2022


बीजिंग। उत्तर कोरिया में कोविड-19 के संदिग्ध लक्षणों वाले 2,62,270 नए मामले सामने आए हैं। देश में संक्रमण के करीब 20 लाख संदिग्ध मामले अब तक सामने आ चुके हैं। जबकि पिछले दो साल से उत्तर कोरिया देश में कोरोना के किसी भी मामले के प्रसार से इनकार करता रहा है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, मौजूदा बुखार के मामलों में अधिकतर लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। देश में जांच की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। उत्तर कोरिया के वायरस रोधी मुख्यालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में एक और की मौत के साथ देश में मृतक संख्या बढ़कर 63 हो गई है।

जबकि देश में अप्रैल के अंत से 19.8 लाख लोगों को बुखार हो चुका है, जिनमें से कम से कम 740,160 लोग अब भी पृथक-वास में रह रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, अब तक सामने आए मामलों में से अधिकांश के ‘ओमिक्रॉन’ स्वरूप से संक्रमित होने की आशंका है।


कोरोना के चलते चीनी अर्थव्यवस्था दबाव में
चीन में कोरोना महामारी को कम करने के लिए शून्य कोविड नीति के तहत सख्त प्रतिबंधों के कारण चीनी अर्थव्यवस्था दबाव में है। इस पर यूक्रेन युद्ध का भी असर है। सिंगापुर पोस्ट के मुताबिक चीन के निर्यात ने अप्रैल 2022 में वार्षिक आधार पर 3.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जो जुलाई 2020 के बाद सबसे कम है। चीन का आर्थिक विकास भी 2021 के आधे से कम रहने का अनुमान जताया गया है। जबकि लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था चौपट है।

जर्मनी की यात्रा पर पहुंचे अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री संक्रमित
अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री जेवियर बसेरा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य एवं मानव सेवा (एचएचएस) मंत्रालय की प्रवक्ता सारा लवहेम ने कहा कि बर्लिन यात्रा के दौरान बेसेरा बुधवार को संक्रमित पाए गए। बेसेरा का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और उनमें संक्रमण के मामूली लक्षण हैं।

Share:

डॉक्टर से महिला ने अपनी परेशानी बताई तो फीस में जोड़ दिया 40 डॉलर का जुर्माना

Fri May 20 , 2022
वाशिंगटन। वैसे तो आज के समय में इंटरनेट पर अजीबोगरीब खबरों (funny news on the internet) की कोई कमी नहीं है. समय-समय पर, लोग अपने व्यक्तिगत अनुभव शेयर करते हैं और लोगों को भ्रमित करते हैं। अब ऐसा ही मामला अमेरिका (US) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां अस्पताल पहुंची एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved