• img-fluid

    देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2.6 लाख नए केस, मौत के आंकड़ों में भी गिरावट

  • May 18, 2021

     

     

    नई दिल्ली। अंततः कई हफ्तों बाद कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की दूसरी लहर (Second Wave) के कहर से राहत मिलने के संकेत दिखाई देने लगे हैं. लगभग 26 दिन बाद लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के नए मामले तीन लाख से कम सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से होने वाली रोजाना मौतों का आंकड़ा भी सोमवार को 4,000 से नीचे रहा. कोरोना के सक्रिय मामलों में भी कमी देखी गई है, फिलहाल अभी भी यह 30 लाख से ऊपर ही है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान भारत (India) में कोरोना (Corona) के 2.6 लाख नए मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि बीते 28 दिनों के दौरान आए ये सबसे कम मामले हैं. इस दौरान 3,719 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है. नए मामले कम होने की वजह से कोरोना के ऐक्टिव केसों में भी 1.5 लाख की गिरावट देखने को मिली.

    2.5 करोड़ से ज्यादा केस वाला दूसरा देश भारत
    कोरोना के नए मामलों में लगातार आ रही कमी निश्चित तौर पर देश के लिए राहत की बात है. हालांकि इन सबके बीच सोमवार को भारत अमेरिका (America) के बाद ऐसा दूसरा देश बन गया, जहां कोरोना के मामले 2.5 करोड़ के पार हो गए हैं. भारत के बाद तीसरे नंबर पर ब्राजील (Brazil) हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा (1.5 करोड़) केस हैं. हालांकि अगर आबादी को देखें तो भारत के लिए अभी भी बड़ी राहत की बात है.


    राज्यों में सबसे ज्यादा केस कर्नाटक और तमिलनाडु में
    राज्यों की बात करें तो बीते 24 घंटे के दौरान कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना के सबसे ज्यादा लगभग 38,000 नए केस सामने आए. इसके बाद तमिलनाडु (Tamil Nadu) का नंबर आता है, जहां कोरोना के 33,000 मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) से राहत की खबर आई है. यहां बीते 24 घंटे में 26,616 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, केरल में 21,402 नए मामले मिले. इसके अलावा पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सोमवार को कोविड-19 के 19,003 नए मामले सामने आए.

    महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 516 मौतें
    राज्यों में कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो 12 राज्यों में कोरोना की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 516 लोगों की मौत हुई. इसके बाद कर्नाटक में 476 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. दिल्ली और तमिलनाडु में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 285 लोगों की जान गई. 100 से ज्यादा मौतों वाले अन्य राज्य पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बंगाल, उत्तराखंड, हरियाणा और आंध्र प्रदेश हैं.

    Share:

    कोरोना मरीजों का नहीं होगा प्लाज्मा थेरेपी से इलाज, ICMR ने जारी की नई गाइडलाइन

    Tue May 18 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना (Corona) संकट के बीच प्लाज्‍मा थेरेपी (Plasma therapy)को लेकर आईसीएमआर(ICMR) और एम्स(AIIMS) ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के इलाज से प्लाज्मा थेरेपी (Plasma therapy) हटाई दी गई है. इस संबंध में AIIMS और ICMR की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई है. इससे पहले कोविड-19 (Covid-19) संबंधी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved