भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं, सीएम मोहन (CM Mohan) ने अगले 5 साल में प्रदेश में ढाई लाख पदों पर नौकरी निकाली जाएगी. दरअसल, राजधानी भोपाल (Bhopal) में आयोजित स्मार्ट सिटी आवास आवंटन के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं को प्रकृति के साथ जोड़ते हुए कहा कि भारत हजारों सालों से सूर्य के समान दुनिया को आकर्षित कर रहा है. प्राचीन काल से ऋषियों ने सनातन संस्कृति के हर त्यौहार को प्रकृति से जोड़ा है. प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकाल में देश में अमृतकाल चल रहा है, जो हम सबको जीवन में वसंत ऋतु जैसे आनंद और उत्साह की अनुभूति करवाता है. इसी दौरान सीएम ने नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को भी खुशखबरी दी है.
स्मार्ट सिटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि स्मार्ट सिटी के इन शासकीय आवासों में परिवार रहने आएंगे तो उसका अलग ही आनंद होगा. प्रधानमंत्री श्री मोदी वो सबको पक्का घर उपलब्ध करवाने के लिए चिंता करते हैं. सबका अपना मकान हो, इसके लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकारों ने योजना शुरू की है. लोगों को आवास ऋण के ब्याज में भी अनुदान मिल रहा है.
सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सवा साल में हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा है. आने वाले 5 साल में अलग-अलग विभागों के ढाई लाख पदों पर नियुक्तियां होंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को 1 अप्रैल से 7 वें वेतनमान के बराबर भत्तों का लाभ मिलेगा. गत वर्ष कर्मचारियों को दो बार चार-चार प्रतिशत डी.ए. स्वीकृत किया गया. कर्मचारियों को पदोन्नति का भी लाभ मिल सके, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है.
सीएम मोहन यादव राज्य सरकार 2047 तक विकसित मध्य प्रदेश के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है. पिछले कुछ वर्षों में मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है. वर्ष 2002-2003 में जहां प्रति व्यक्ति वार्षिक आय मात्र 11 हजार रूपये थी, वह अब बढ़कर 1 लाख 52 हजार 680 वार्षिक रुपए हो चुकी है. इस साल सरकार ने 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपए का जनकल्याणकारी बजट पेश किया है. यह बजट पांच वर्ष में बढ़कर 7 लाख करोड़ और आगामी 25 साल में 250 लाख करोड़ का होगा और मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय भी बढ़कर 22 लाख वार्षिक हो जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved