पेशावर। पाकिस्तान (Pakistan) की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने शहर के बीच में स्थित बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार और राज कपूर (Dilip Kumar and Raj Kapoor) के पैतृक घरों की खरीद के लिए 2.35 करोड़ रुपये (2.35 crores approved) जारी करने को मंजूरी दी। सरकार ने शनिवार को इन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए संबंधित अधिकारियों को इन हवेलियों को खरीदने की मंजूरी दी।
पेशावर के संचार और निर्माण विभाग उपायुक्त मुहम्मद अली असगर ने दिलीप के 101 वर्ग मीटर के घर की कीमत 80.56 लाख और राज कपूर के 151.75 वर्ग मीटर के बंगले की कीमत 1.50 करोड़ रुपये तय की है। खरीदने के बाद दोनों हवेलियों को खैबर पख्तूनख्वा का पुरातत्व विभाग संग्रहालय में तब्दील करेगा। इन्हीं इमारतों में दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार और राज कपूर का जन्म हुआ था। भारत-पाकिस्तान के विभाजन से पहले इन अभिनेताओं की परवरिश यहीं हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved