नई दिल्ली । विदेश मंत्री (External Affairs Minister) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने गुरुवार को (On Thursday) राज्यसभा को बताया कि (Told the Rajyasabha that) 2022 में (In 2022) 2.25 लाख भारतीय नागरिकों (2.25 Lakh Indian Citizens) ने अपनी नागरिकता (Their Citizenship) छोड़ी (Quit) ।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राज्यसभा को बताया कि मंत्रालय के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अपनी भारतीय नागरिकता त्यागने वाले भारतीयों की संख्या 2011 में 1,22,819; 2012 में 1,20,923; 2013 में 1,31,405; 2014 में 1,29,328 , 2015 में 1,31,489; 2016 में 1,41,603; 2017 में 1,33,049; 2018 में 1,34,561; 2019 में 1,44,017; 2020 में 85,256; 2021 में 1,63,370 और 2022 में 2,25,620 है।
जवाब में कहा गया, उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पिछले तीन साल के दौरान 5 भारतीय नागरिकों ने यूएई की नागरिकता हासिल की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved