कोलंबो। गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट (First Test:) में श्रीलंका के खिलाफ (against Sri Lanka) ऑस्ट्रेलिया (Australia) मजबूत स्थिति (strong position) में पहुंच गई है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट के नुकसान पर 101 रनों की बढ़त ले ली है। फिलहाल पैट कमिंस (26*) और नाथन ल्योन (8*) क्रीज पर हैं। बारिश के कारण दूसरे दिन केवल 44 ओवरों का खेल हो पाया।
दूसरे दिन की सुबह आई तेज बारिश के कारण मैदान काफी गीला हो गया था और मैच समय पर शुरु नहीं हो पाया। इसके बाद आई बारिश के कारण मैच दोपहर में शुरु हो पाया था। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 98/3 का स्कोर बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन की शुरुआत में ही चौथा झटका लग गया था। ट्रेविड हेड पहले दिन के अपने छह रन के स्कोर पर ही आउट हुए।
पहले दिन नाबाद 47 रन बनाने वाले ख्वाजा ने दूसरे दिन अपना 17वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। 71 रनों की पारी खेलने के बाद वह आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने पांचवें विकेट के लिए कैमरून ग्रीन के साथ 57 रनों की साझेदारी की थी। ख्वाजा ने 130 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए थे। उन्हें जेफ्री वांडरसे ने आउट किया और अपना पहला टेस्ट शिकार बनाया।
ख्वाजा के आउट होने के बाद ग्रीन और एलेक्स केरी ने छठे विकेट के लिए 84 रनों की अहम साझेदारी की थी। केरी ने 47 गेंदों में 45 रनों की तेज पारी खेली जिसमें छह चौके शामिल रहे। केरी के आउट होने के बाद भी ग्रीन भी थोड़ी देर बार आउट हो गए थे। हालांकि, आउट होने से पहले उन्होंने 77 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपना पांचवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved