भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर मंगलवार सबसे ज्यादा 199 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। एक दिन पहले सोमवार को 177 मरीज मिले थे, जबकि इंदौर में 73 नए केस आए। इंदौर और भोपाल में मंगलवार को नए संक्रमितों मिलने के बाद प्रदेश में यह आंकड़ा 28861 तक पहुंच गया है। सोमवार को 789 नए मामले सामने आए। अब तक 19791 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस दौरान 820 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है, जबकि 7 हजार 978 एक्टिव केस हैं। भोपाल के चिरायु अस्पताल से 43 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंचे। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा सोमवार देर रात यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश भर में 789 नए मामले सामने आए। इसमें से 659 नए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक इस बीमारी से 19791 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। भोपाल में सबसे अधिक 199 नए मामले आए। वहीं इंदौर में 73 मरीज मिलें। इसके अलावा ग्वालियर में 59, मुरैना में 19, उज्जैन में 18, जबलपुर में 28, खरगोन में 20, नीमच में 22, दमोह में 31, बडवानी में 27, मंदसौर में 17, टीकमगढ़ में 20, सागर में 12, खंडवा में 12, सीहोर में 21, रायसेन में 12, बैतूल में 10 के अलावा अन्य जिलों में भी मरीज मिले हैं।
बैरागढ़ में सात संक्रमित
भोपाल में एक बार फिर संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ गया है। मंगलवार को यह बढ़कर 199 तक पहुंच गया। राजधानी में इससे अब तक 160 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राजधानी में मंगलवार को सबसे अधिक 7 मरीज बैरागढ़ में मिले हैं। वहीं श्री कृष्ण सोसायटी चुना भट्टी से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूबेदार कालोनी से 5, अरेरा कालोनी, कैलाश नगर सेमरा कला से 4, इब्राहिम पूरा, सहयाद्रि परिसर, दुर्गा चौक तलैया, पुरुषोत्तम नगर सेमरा कला और साईं नगर राधे कृष्ण मंदिर के समीप नीलबड़ क्षेत्र, फतेह अली कॉम्प्लेक्स शिफा मंजिल से 3-3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं गोयनका परिवार से जुड़े 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उधर चार इमली, जेपी नगर से 2-2 लोग तथा पुलिस कंट्रोल रूम, अयोध्या नगर थाने और बैक ऑफ इंडिया कालोनी अरेरा कालोनी से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
इंदौर जिले में 73 नए केस मिले
इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 73 नए मामले सामने आने के बाद यहां एक्टिव रोगियों की संख्या 1994 तक जा पहुंच गई है।
जबलपुर और रीवा में दो की मौत
जबलपुर में सोमवार को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। अब तक 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब संक्रमितों की संख्या 1033 हो गई है। इधर रीवा में भी दो लोगों की मौत हो गई। यहां पर कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 3 हो गई है।
छिंदवाड़ा में मिले 8 नए पॉजिटिव
छिंदवाड़ा जिले में आज 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 37 तक पहुंच गई। नए पॉजिटिव मरीजों में मोहखेड़ और जुन्नारदेव तहसील में 2-2, परासिया सौंसर व तामिया तहसील में एक-एक तथा एक रोगी छिंदवाड़ा नगर से एक निजी चिकित्सालय के कर्मचारी के रुप में मिला जिला चिकित्सालय में वर्तमान में 37 मरीज भर्ती हैं, जबकि अब तक 84 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरो को जा चुके हैं।
सीहोर में कोरोना से बुजुर्ग की मौत
सीहोर जिले में एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग व्यक्ति की भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया के अनुसार सीहोर के पलटन एरिया निवासी एक पॉजिटिव व्यक्ति को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल भोपाल चार दिन पूर्व भर्ती कराया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद जिले में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved