मुंबई । महाराष्ट्र में कोरोना (corona in maharashtra) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (New Variants of Omicron) का कहर बढ़ता जा रहा है। यहां गुरुवार को 198 नए ओमिक्रोन संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इससे राज्य में कुल ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है। अब तक 125 ओमिक्रोन संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, वहीं खबर है कि देश में ओमिक्रोन से पहली मौत भी महाराष्ट्र में हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि आज मुंबई में 190, ठाणे शहर में 4, सातारा, नांदेड़, पुणे शहर, व पिंपरी -चिंचवड़ में 1-1 ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। इनमें से 30 ओमिक्रोन संक्रमित विदेश से आए हैं और अन्य सभी संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इनके संपर्क में आने वालों की जीनोम सिक्वेंसिंग के नमूने लेकर प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।
जबकि चिन्ता की बात यह है कि देश में ओमिक्रोन से पहली मौत भी महाराष्ट्र में 28 दिसंबर को हो गई है । नाइजीरिया से लौटे इस शख्स का इलाज पिंपरी चिंचवाड म्यूनिसिपल कॉरपोर्रेशन के यशवंत चव्हाण अस्पताल में चल रहा था। वह 13 साल से डायबिटीज का शिकार था। यही उसकी मौत का कारण बताया जा रहा है, हालांकि राज्य सरकार ने इसे नॉन-कोविड कारणों से हुई मौत माना है।
बता दें कि गुरूवार को मिले 198 ओमिक्रोन संक्रमितों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है। इनमें मुंबई में 327, पिंपरी-चिंचवड़ में 26, पुणे ग्रामीण में 18, पुणे शहर व ठाणे शहर में 12-12, नई मुंबई, रायगढ़(पनवेल), कल्याण-डोंबिवली में 7-7, नागपुर व सातारा में 6-6, उस्मानाबाद में 5, वसई-विरार व नांदेड़ में 3-3, औरंगाबाद, बुलढाना व भिवंडी-निजामपुर मनपा में 2-2 , लातुर, अहमदनगर, आकोला, मीरा भाईंदर व कोल्हापुर में 1-1 ओमिक्रोन संक्रमित शामिल हैं। इनमें से अब तक 125 ओमिक्रोन संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।