नई दिल्ली । देश में (In the Country) पिछले 24 घंटों में (In Last 24 Hours) 19,673 नए कोरोना वायरस के मामले (19,673 New Cases of Corona Virus) पाए गए है (Have been Found), वहीं 45 मौतें दर्ज की गई हैं (45 Deaths have been Recorded) । इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 45 मौतों के साथ कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,357 हो गई है। वहीं इसी अवधि में 19,336 मरीज महामारी से ठीक भी हुए हैं। कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,33,49,778 हो गई। नतीजतन, रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत हो गया है।
इस बीच, डेली पॉजिटिविटी रेट भी मामूली घटकर 4.96 प्रतिशत हो गई है, जबकि देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट भी वर्तमान में 4.88 प्रतिशत है, साथ ही इसी अवधि में, कुल 3,96,424 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 87.52 करोड़ से अधिक हो गई। शनिवार को कोरोना वायरस के 20,408 मामले दर्ज किए गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved