इन्दौर (Indore)। कल दोपहर में ट्रेंचिंग ग्राउंड (trenching ground) में लगी आग को बुझाने के लिए दिनभर और रातभर मशक्कत चलती रही, बमुश्किल आज तडक़े 4.30 बजे आग पर काबू पाया जा सका। इसके लिए अब तक 195 टैंकर पानी का छिडक़ाव किया गया। आग बुझने के बाद भी वहां जहरीला धुआं (noxious smoke) फैलना जारी था, जिसके चलते वहां लगातार पानी का छिडक़ाव टैंकरों (tankers) से किया जा रहा है।
कल आग लगने के बाद वहां आसपास की टाउनशिप और अन्य क्षत्रों में जहरीला धुआं फैलने के कारण लोगों को काफी परेशानी आई। कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तो वहीं दूसरी और वहां से गजुर रहे वाहन चालक जहरीले धुएं से खांसी के कारण परेशान हुए। दोपहर से ही सभी झोनलों से पानी के टैंकर बुलवाना शुरू कर दिए गए थे, ताकि आग पर जल्दी काबू पाया जा सके। निगम अधिकारियों के मुताबिक फायर ब्रिगेड की दमकलों के अलावा झोनलों से मंगाए गए टैंकरों से कल दिनभर आग बुझाने का काम चलता रहा, लेकिन उसके बावजूद आग पर काबू पाया नहीं जा सका।
रातभर भी टैंकरों से पानी का छिडक़ाव चलता रहा। निगम अधिकारियों की टीम वहां फायर ब्रिगेड के अफसरों के साथ रात में मौजूद थे। ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे के ढेर के चलते टैंकर और फायर ब्रिगेड की दमकलें वहां तक पहुंचाने के लिए निगम की टीमों ने रास्ते भी बनाए, ताकि गाडिय़ां वहां तक पहुंच सके। पूरे परिसर में जगह जगह कचरे के ढेर थे, जिसके कारण गाडिय़ों के आवागमन में दिक्कत आ रही थी। आज तडक़े 4.30 बजे आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन फिर भी वहां उठ रहे जहरीले धुएं के कारण परेशानियां आती रही। अधिकारियों का कहना है कि वहां लगातार का पानी का छिडक़ाव किया जाएगा, ताकि जहरीले धुएं की परेशानी खत्म हो। कल दिनभर से लेकर आज तक फायर ब्रिगेड और नगर निगम की 195 दमकलों से पानी का छिडक़ाव किया गया और हजारों लीटर पानी के छिडक़ाव के बाद जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। वहां फायर ब्रिगेड की टीम के साथ-साथ निगम की टीमें आज दोपहर तक तैनात रहेंगी, क्योंकि कई बार आग बुझाने के बाद वहां फिर से आग लगने की घटनाएं पूर्व में हो चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved