• img-fluid

    जेलों में बंद 195 कैदियों ने दी थी UP बोर्ड की परीक्षा, जानें कितने हुए पास

  • April 20, 2024

    डेस्क। गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ की जेलों सहित उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कैदियों में से 10वीं की परीक्षा देने वाले 97.80 प्रतिशत और 12वीं की परीक्षा देने वाले 82.86 प्रतिशत कैदी पास हुए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को प्रयागराज में यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किये जिसके मुताबिक, 10वीं कक्षा की परीक्षा में गाजियाबाद की जेल से 17, आगरा जेल से 8, मथुरा जेल से 6, रामपुर जेल से 5, बरेली जेल से 9 और लखनऊ जेल से 9 कैदी परीक्षा में शामिल हुए और ये सभी पास हो गए।


    यूपी बोर्ड की प्रेस रिलीज के मुताबिक, प्रदेश के 30 जनपदों की जेलों में बंद कुल 91 कैदी 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए जिसमें 89 कैदी परीक्षा में पास हो गए। इस तरह 97.80 प्रतिशत कैदियों ने 10वीं की परीक्षा पास की। इसी तरह 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 105 कैदी शामिल हुए जिसमें से 87 पास हुए और इस तरह 82.86 प्रतिशत कैदी उत्तीर्ण हुए। विज्ञप्ति के मुताबिक, 12वीं की परीक्षा में सबसे ज्यादा 21 कैदी गाजियाबाद से शामिल हुए जिसमें से 17 कैदी परीक्षा में पास हुए। वहीं, बुलंदशहर की जेल से 11 कैदी परीक्षा में शामिल हुए और इसमें से 10 पास हुए, जबकि हरदोई जेल से परीक्षा में शामिल हुए सभी 4 कैदी उत्तीर्ण हुए।

    Share:

    बहुत कर दिए... इतने बाल बच्चे पैदा करना चाहिए क्या? नीतीश ने लालू-राबड़ी पर कसा तंज

    Sat Apr 20 , 2024
    कटिहार। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार की एक जनसभा में अपने पुराने मित्र लालू प्रसाद पर जमकर तंज कसा। नीतीश अपने भाषण में लालू प्रसाद के परिवारवाद का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खुद हटे तो पत्नी को चीफ मिनस्टर बना दिया। फिर दोनों बेटा को लाए और दो बेटी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved