• img-fluid

    मप्र में मिले कोरोना के 193 नये मामले, 117 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

    July 16, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 193 नये मामले (193 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 117 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 46 हजार 302 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार चौथे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 159 नये संक्रमित मिले थे।


    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में 6,329 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 193 पॉजिटिव और 6,136 सेम्पल निगेटिव पाए गए जबकि 68 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 3.0 रहा। नये मामलों में इंदौर में 102, भोपाल में 28, जबलपुर में 17, ग्वालियर में 9, बालाघाट और उज्जैन में 7-7, नरसिंहपुर में 5, सीहोर में 3, बड़वानी, डिंडौरी, नर्मदापुरम और रतलाम में 2-2 तथा बैतूल, दमोह, कटनी, खरगोन, मुरैना, रायसेन और सागर में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 33 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां चार दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,746 पर स्थिर है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 96 लाख 04 हजार 288 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,46,302 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,34,552 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 117 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 928 से बढ़कर 1004 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 20 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

    इधर, प्रदेश में 15 जुलाई को शाम छह बजे तक 89 हजार 423 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 12 करोड़, 11 लाख, 74 हजार 409 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः उप सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी

    Sat Jul 16 , 2022
    -जिला पंचायत अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का निर्वाचन 29 जुलाई को भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) द्वारा उप सरपंच (Deputy Sarpanch), जनपद और जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष (President and Vice President of District and District Panchayat) के निर्वाचन के लिए सम्मेलन आयोजित करने का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved