• img-fluid

    19 पॉजिटिव तिलकनगर-भागीरथपुरा से ही और मिले

  • July 24, 2020

    – नए इलाकों के साथ मरीज घटे, 11 क्षेत्रों में मिले सिर्फ 12 कोरोना मरीज
    इंदौर। शहर में 24 घंटे में 106 नए पॉजिटिव मरीजों की जानकारी दी गई है। इसमें नए क्षेत्रों में कुछ कमी आई। अभी 11 क्षेत्रों में 12 ही पॉजिटिव मिले। इसकी तुलना में दो पुराने क्षेत्रों तिलकनगर के मोती महल और भागीरथपुरा में एक साथ 19 पॉजिटिव मिले हैं।
    दो दिनों से सैम्पलों की जांच में कुछ कमी आई। हालांकि अब फिर सैम्पलिंग बढ़ाई जाएगी। कल 1565 सैम्पलों की जांच में 144 नेगेटिव बताए गए। मेडिकल बुलेटिन में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 99, लेकिन एरियावाइज जो चार्ट तैयार किया गया, उसमें 106 पॉजिटिव बताए गए हैं। वासुदेव नगर, शुभम ग्रीन, कैट रोड, धार नाका स्थित प्रवीण कालोनी, श्रीराम एन्क्लेव, निहालपुर स्थित शिवाशीष अपार्टमेंट, सिमरोल, हरसोला, चोथमल कालोनी, पंचडेरिया सांवेर, बिजलपुर स्थित माली मंदिर और बड़ौदाकरा आदि 11 नए क्षेत्रों में 12 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि पुराने क्षेत्रों में शामिल ट्रेजर टाउन में आधा दर्जन, हरसोला स्थित राम मंदिर गली से 4, इसी तरह द्वारकापुरी में भी 4 मरीज मिले हैं तो विनोबा नगर, एलआईजी, गणेशधाम, गोविंद कालोनी में 3-3 एवं सर्वाधिक 10 मरीज भागीरथपुरा क्षेत्र में और 9 मरीज तिलकनगर स्थित मोती महल से मिले हैं। यहां भी जैन परिवार के सदस्य कोरोना की चपेट में आए। इसी तरह अंबिकापुरी, द्रविड़ नगर, खजराना, लोधीपुरा, बजरंग नगर, छोटी ग्वालटोली, सूरज नगर में 2-2 मरीजों के अलावा यूनिक हास्पिटल, रेसीडेंसी एरिया, अभिनव नगर, एप्पल हास्पिटल व अन्य जगह 1-1 मरीज मिला है।

    Share:

    हफ्तेभर बाद शुरू होगा सीरो लॉजिकल सर्वे आईसीएमआर की गाइड लाइन मंगवाई

    Fri Jul 24 , 2020
    – दिल्ली की तर्ज पर पता लगाएंगे इन्दौरियों की हर्ड इम्युनिटी इन्दौर। कोरोना की वैक्सीन तो पता नहीं कब आएगी और जनता को लगेगी, उसके पहले हर्ड इम्युनिटी के जरिए भी संक्रमण से काफी हद तक निजात पाई जा सकती है। इन्दौर में भी दिल्ली की तर्ज पर हफ्तेभर बाद सीरो लॉजिकल सर्वे शुरू किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved