img-fluid

छत्तीसगढ़  में कोरोना से 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत

December 25, 2020

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार की रात  10  बजे तक  1232 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। कुल 1426 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 15153 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत हुई है।  साथ ही पूर्व में हुई 3 और मौत की जानकारी मिली है। अब तक 3249 मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार की देर रात को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 31057 लोगों की प्रदेशभर में जांच हुई है। इनमें दुर्ग जिले से 87,राजनांदगांव से 82, बालोद से 52, बेमेतरा से 23, कबीरधाम से 19, रायपुर से 119,धमतरी से 67,बलौदा बाजार से 30, महासमुंद से 60, गरियाबंद से 18,बिलासपुर से 106,रायगढ़ से 86, कोरबा से 46, जांजगीर-चांपा से 122, मुंगेली से 10, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 13, सरगुजा से 54,कोरिया से 35,सूरजपुर से 71, बलरामपुर से 28, जशपुर से 28, बस्तर से 10, कोंडागांव से 27, दंतेवाड़ा से 5, सुकमा से 3, कांकेर से 20, नारायणपुर से 6, बीजापुर से 5 और अन्य राज्य के 0 मरीज मिले हैं।

 

Share:

जानिए आज के शुभ मूहूर्त क्या है

Fri Dec 25 , 2020
दोस्तों आज का दिन शुक्रवार है जो एक पावन दिन है । आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त क्या है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved