भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में बीते 24 घंटों में कोरोना (corona) के 19 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 31 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 91 हजार, 689 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना से 10,512 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 72,713 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 19 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.02 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,91,689 हो गई है। नये मामलों में भोपाल के 7, इंदौर के 4, ग्वालियर के 3 तथा कटनी, नरसिंहपुर, राजगढ़, सिवनी और शिवपुरी में के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या चार दिन से 10,512 पर स्थिर है।
प्रदेश में अब तक कुल 1,36,28,509 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,91,689 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 7,80,987 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 31 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। वर्तमान में यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या घटना 200 के नीचे पहुंच गई है। अब यहां सक्रिय प्रकरण 190 हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved