• img-fluid

    मप्र में मिले कोरोना के 19 नये मामले, 26 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

  • September 19, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 19 नये मामले (19 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 26 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 065 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 29 नये संक्रमित मिले थे।


    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 4,942 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 19 पॉजिटिव और 4,923 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 52 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.3 रहा। नये मामलों में भोपाल में 6, इंदौर में 5, खरगोन में 2 तथा ग्वालियर, हरदा, नर्मदापुरम, जबलपुर, मंडला और सीहोर में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 43 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां तीन दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,771 पर स्थिर है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 99 लाख 96 हजार 558 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,065 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,43,114 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 26 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 187 से घटकर 180 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 30 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

    इधर, प्रदेश में 18 सितंबर को शाम छह बजे तक 172 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 18 लाख, 81 हजार 719 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    CM शिवराज ने शहीद उद्दे के परिजनों से की भेंट, एक करोड़ की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश

    Mon Sep 19 , 2022
    – परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद की मूर्ति स्थापना की घोषणा भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को मंडला जिले (Mandla district) के ग्राम चरगांव (Village Chargaon) में शहीद जवान स्व. गिरजेश कुमार उद्दे (Martyred jawan Girjesh Kumar Udde) के परिजन से भेंट कर सांत्वना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved