img-fluid

भारत-चीन सीमा पर सड़क निर्माण में लगे 19 मजदूर डूबने से लापता

July 19, 2022

नई दिल्‍ली। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में एक बड़ा हादसा होने का समाचार आया है। बताया जा रहा है कि चीन बार्डर (china border) पर काम करने वाले मजदूरों के समूह के 19 लोग डूबने से लापता हो गए हैं, जबकि एक मजदूर की मौत हो गई है। बारिश और भूस्‍खलन (landslide) की वजह से ये एक हफ्ते से लापता हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन मजदूरों की कुमी नदी में डूबने से मौत हो गई है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन बार्डर (china border) पर सड़क निर्माण के लिए ये मजदूर अरुणाचल लाए गए थे। ईद के मौके पर उन्हें असम में अपने घर जाना था यहां तक कि ठेकेदार से कई बार बोला गया था कि मजदूरों को छुट्टी दे दी जाए, लेकिन जब ठेकेदार नहीं माना, तब ये सभी मजदूर पैदल ही असम के लिए निकल लिए थे। इसी दौरा भारी बारिश और भूस्‍खलन की वजह से ये एक हफ्ते से लापता हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन मजदूरों की कुमी नदी में डूबने से मौत हो गई है।



खबर के मुताबिक ये मजदूर अरुणाचल के कुरुंग कुमे जिले के जंगलों में खो गए थे। जिला उपायुक्त बेनगिया निघे ने कहा कि ये श्रमिक सड़क निर्माण प्रोजेक्ट में लगे थे और 5 जुलाई से लापता हैं, अभी तक इनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, अब तक सिर्फ एक ही शव बरामद हुआ है, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी मजदूरों की मौत हो चुकी है।

उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को एक और टीम घटनास्थल पर भेजी जाएगी और बाकी मजदूरों को खोजने का प्रयास किया जाएगा।
अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि मजदूर कब और कैसे कुमी नदी में डूब गए? क्या वे नदी पार करने का प्रयास कर रहे थे? क्या नदी का बहाव तेज था? कई सवाल हैं जिनके जवाब अभी तक नहीं मिले हैं, इसी वजह से पुलिस भी इस हादसे को लेकर कुछ भी बोलने से बच रही है। अभी तक इतनी जानकारी मिली है कि पिछले एक हफ्ते से ये सभी मजदूर गायब चल रहे थे।

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में इस समय भारी बारिश का दौर जारी है। आने वाले दिनों में भी तेज बारिश की आशंका जताई गई है। इसी वजह से नदियों का जलस्तर पहले से ही बढ़ गया है, ऐसे में कोई डूब जाए तो उसे बचाना बड़ी चुनौती साबित होता है।

Share:

सुदर्शन, मधु, जीतू सहित नए दावेदारों के लिए भी बढ़ गए अवसर

Tue Jul 19 , 2022
इंदौर। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में भाजपा (BJP) कई सीटों पर नए चेहरों को उतार सकती है। परिवारवाद (Family) से मुक्ति और नेताओं के बेटों को टिकट न देने का फार्मूला भी सख्ती से अमल में लाया जाएगा, जिसके चलते सांवेर सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों ( Assembly constituencies) में बेटों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved