नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में एक बड़ा हादसा होने का समाचार आया है। बताया जा रहा है कि चीन बार्डर (china border) पर काम करने वाले मजदूरों के समूह के 19 लोग डूबने से लापता हो गए हैं, जबकि एक मजदूर की मौत हो गई है। बारिश और भूस्खलन (landslide) की वजह से ये एक हफ्ते से लापता हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन मजदूरों की कुमी नदी में डूबने से मौत हो गई है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन बार्डर (china border) पर सड़क निर्माण के लिए ये मजदूर अरुणाचल लाए गए थे। ईद के मौके पर उन्हें असम में अपने घर जाना था यहां तक कि ठेकेदार से कई बार बोला गया था कि मजदूरों को छुट्टी दे दी जाए, लेकिन जब ठेकेदार नहीं माना, तब ये सभी मजदूर पैदल ही असम के लिए निकल लिए थे। इसी दौरा भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से ये एक हफ्ते से लापता हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन मजदूरों की कुमी नदी में डूबने से मौत हो गई है।
उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को एक और टीम घटनास्थल पर भेजी जाएगी और बाकी मजदूरों को खोजने का प्रयास किया जाएगा।
अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि मजदूर कब और कैसे कुमी नदी में डूब गए? क्या वे नदी पार करने का प्रयास कर रहे थे? क्या नदी का बहाव तेज था? कई सवाल हैं जिनके जवाब अभी तक नहीं मिले हैं, इसी वजह से पुलिस भी इस हादसे को लेकर कुछ भी बोलने से बच रही है। अभी तक इतनी जानकारी मिली है कि पिछले एक हफ्ते से ये सभी मजदूर गायब चल रहे थे।
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में इस समय भारी बारिश का दौर जारी है। आने वाले दिनों में भी तेज बारिश की आशंका जताई गई है। इसी वजह से नदियों का जलस्तर पहले से ही बढ़ गया है, ऐसे में कोई डूब जाए तो उसे बचाना बड़ी चुनौती साबित होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved