img-fluid

ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन पर 19 पुल, 17 सुरंग और 12 स्टेशन

April 05, 2022


उत्तरकाशी । उत्तराखंड (Uttarakhand) में ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन पर (On Rishikesh-Uttarkashi Rail Line) 19 पुल (19 Bridges), 17 सुरंग और 12 स्टेशन (17 Tunnels and 12 Stations) बनाए जाने हैं (To be Built) । यहां चार धाम रेल नेटवर्क का काम जोरों शोरों से चल रहा है। ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल लाइन पर काम चल ही रहा है, उधर ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन के निर्माण के लिये फाइनल लोकेशन सर्वे के उपरांत डीपीआर तैयार कर ली गई है।


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की और इस बारे में उन्हें अवगत कराया। सीएम धामी ने ऋषिकेश-डोईवाला रेलवे ट्रैक के निर्माण की अनुमति देने का भी अनुरोध किया, क्योंकि डोईवाला से ही उत्तरकाशी के लिए रेल रूट होगा। अब आपको ऋषिकेश उत्तरकाशी रेलवे लाइन के बारे में भी खास बातें बता देते हैं।

सबसे खास बात ये है कि ये रेलवे लाइन 24 हजार करोड़ की अनुमानित लागत से बनकर तैयार होगी। इस परियोजना में कुल मिलाकर छोटी बड़ी करीब 17 सुरंग होंगी। 19 रेलवे ब्रिज डोईवाला उत्तरकाशी रेल लाइन की खूबसूरती बढ़ाएंगे। उत्तरकाशी से ऋषिकेश तक 12 रेलवे स्टेशन बनाए जाने हैं। उत्तरकाशी से ऋषिकेश तक रेल लाइन 122 किमी लंबी होगी।

यह रेल लाइन राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही कृषि-बागवानी और स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग में मददगार साबित होगी। डोईवाला से उत्तरकाशी का सफर 2 घंटे में पूरा हो जाएगा।

Share:

पेगासस विवाद पर मीडिया से बात करने पर आंध्र के आईपीएस अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

Tue Apr 5 , 2022
अमरावती । आंध्र प्रदेश सरकार (Andhra Pradesh Govt.) ने पेगासस विवाद पर (On Pegasus Conflict) मीडिया से बात करने के लिए (For Talking to Media) पूर्व खुफिया प्रमुख और निलंबित आईपीएस अधिकारी (Suspended IPS Officer) एबी वेंकटेश्वर राव (AB Venkateswara Rao) को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया है (Has Issued)। 21 मार्च […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved