इंदौर। पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) से मिले आदेश के बाद कल अजाक, क्राइम (Crime) और ट्राफिक थाने में 3 साल से ज्यादा समय से जमे हुए पुलिस जवानों (police personnel) को इधर से उधर कर दिया गया। इसमें 189 के स्टॉफ को पूर्व से पश्चिम थाने भेज दिया गया, लेकिन वहां से सिर्फ 93 जवान ही पूर्वी थाने को मिल पाए। जवानों की कमी के कारण पूर्वी क्षेत्र में यातायात व्यवस्थित (traffic organized) करने में परेशानी आएगी।
वैसे तो 3 साल से ज्यादा जमे हुए शासकीय कर्मचारियों (government employees) को बाहर भेजा जाता है, वहीं उन्हें अपने गृहजिले में पदस्थापना नहीं दी जाती है। इसी का लेकर कुछ दिन पहले पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने सभी जिलों से ऐसे पुलिसकर्मियों का फेरबदल करने के लिए कहा था। सबसे ज्यादा फेरबदल ट्राफिक थाने में किया गया है, जहां 3 साल से अधिक समय से जमे अधिकारियों और पुलिस जवानों को पूर्व से पश्चिम और पश्चिम से पूर्व थाने में पदस्थ किया गया है। हालांकि 6 डीएसपी, 1 थाना प्रभारी, 13 सूबेदार, 272 आरक्षक से लेकर एसआई सहित 292 जवान इस स्थानांतरण से प्रभवित हुए हैं। जो सूची जारी की गई है, उसके अनुसार 189 जवानों को पूर्व से पश्चिम थाने में भेजा गया है तो वहां से मात्र 93 जवानों का ही अभी पूर्वी थाने में स्थानांतरण हो पाया है। ऐसे में निश्चित ही पूर्वी क्षेत्र में जवानों की कमी आएगी। हालांकि कहा जा रहा है कि अभी एक और सूची जारी की जाएगी, जिसमें बचे हुए जवानों को पूर्वी क्षेत्र में भेजा जा सकता है या फिर लाइन से जवानों की पूर्ति की जा सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved