मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को 1,881 नए कोरोना संक्रमित (1,881 new corona infected) मरीज मिले हैं, जो दो महीने में सबसे ज्यादा (highest in two months) है। हालांकि इस दौरान कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है जबकि 878 मरीज ठीक हुए हैं। नए मामलों में राजधानी मुंबई से 1242 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में कुल 8432 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से सबसे ज्यादा 5974 एक्टिव मरीज मुंबई के हैं।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को कोरोना टीकाकरण बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया है। राज्य में सभी नागरिकों को मास्क लगाने की अपील की गई है। स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने का भी आदेश दिया गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved