भोपाल। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशभर की जेलों से 183 कैदियों की बची हुई सजा माफ करते हुए उन्हें रिहा किया जाएगा। मुख्यालय ने जिन कैदियों को रिहा किया जाना है उनकी सूची गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सौंप दी है। गृहमंत्री रिहा होने वाले कैदियों के नाम की सूची एक-दो दिन में सार्वजनिक करेंगे। हर वर्ष 15 अगस्त, 26 जनवरी और मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर वे कैदी जिन्हें आजीवन कारावास की सजा हुई है उनके जेल में अच्छे व्यवहार और रिहाई के मापदंड में खरे उतरने पर शासन उनकी बची हुई सजा माफ करते हुए रिहा करता है। इसके लिए जेल मुख्यालय सेंट्रल और जिला जेल से कैदियों के नाम मांगता है और कमेटी के माध्यम से रिहा होने वाले कैदियों का चयन किया जाता है। इस वर्ष भी साढ़े पांच सौ के करीब नाम मुख्यालय भेजे गए थे, जिनमें 183 कैदियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया है, जिन्हें 26 जनवरी को रिहा किया जाएगा। मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार जेल डीजी संजय चौधरी ने रिहा होने वाले कैदियों की सूची गृहमंत्री नरोत्त्म मिश्रा को सौंप दी है और मिश्रा रिहा होने वाले कैदियों के नाम की सूची एक-दो दिन में सार्वजनिक करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved