img-fluid

1800 गुंडों को इस साल पुलिस ने किया बांड ओवर

December 23, 2022

इंदौर। पुलिस कमिश्ररी के बाद इंदौर पुलिस (Indore Police) को बांड ओवर के अधिकार मिले थे।  ताकि अपराध पर नियंत्रण हो सके। इस साल पुलिस ने 1800 बदमाशों के खिलाफ बांड ओवर की कार्रवाई की है। जो पीछले सालों से अधिक है।

एक साल पहले शहर में पुलिस कमिश्ररी (police commissary) लागू की गई थी। इसके बाद प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के अधिकारी पुलिस को मिले थे। इसके अलावा जिलाबदर करने के अधिकार भी पुलिस को दिए गए थे। पहले एसडीएम के माध्यम से पुलिस को ये कार्रवाई करना होती थी। लेकिन अब पुलिस के एसीपी कोर्ट (ACP Court) में यह कार्रवाई की जाती है। इस साल की बात करे तो इंदौर पुलिस ने अब तक 1800 सौ से अधिक बदमाशों के खिलाफ बांड ओवर की कार्रवाई की है। इसमें दो हजार से लेकर एक लाख तक की राशी के साथ बांड ओवर किया गया था। कई बदमाशों ने इस दौरान अपराध किए तो उनको सिधे जेल भेजा गया और उनकी राशी जब्त कर ली गई है। बताते है कि झोन टू में सब से अधिक बांड ओवर की कार्रवाई हुई है।


बाणगंगा में सब से अधिक बदमाश

पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर में सब से अधिक बदमाश बाणगंगा क्षेत्र में है। एडीसीपी राजेश रघुवंशी के अनुसार दो से अधिक अपराध वाले दो सौ के लगभग बदमाश बाणगंगा क्षेत्र के है। इसके चलते सब से अधिक बांड ओवर की कार्रवाई भी इसी थाना क्षेत्र में की गई है। इसके अलावा लसुडिया में भी बड़ी संख्या में बदमाशों को बांड ओवर किया गया है

Share:

गांधी नगर के बड़े मेट्रो स्टेशन का काम शुरू, ट्रैफिक भी डायवर्ट

Fri Dec 23 , 2022
तीन तरफ से संचालित होगा स्टेशन, डिपो से भी रहेगी कनेक्टीविटी इंदौर। सुपर कॉरिडोर पर गांधी नगर में बनने वाले सबसे बड़े मेट्रो स्टेशन का काम तेजी से शुरू हो गया है। 230 मीटर का मैन केरेजवे बंद कर ट्रैफिक का डायवर्शन भी कर दिया है, जिसके चलते दोनों तरफ सर्विस रोड भी प्राधिकरण ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved