
इंदौर पुलिस का प्रस्ताव मंजूर, टेंडर प्रक्रिया शुरू
इंदौर। अपराध रोकने के लिए पुलिस (Police) शहर में तीसरी आंख (third Eye), अर्थित कैमरों (cameras ) का जाल बिछाने में लगी है। अब शहर में एंट्री-एग्जिट (entry-exit) की 17 लोकेशन पर 180 कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
शहर में पिछले कुछ सालों में पुलिस कैमरों का जाल बिछा चुकी है। जहां पुलिस ने खुद एक हजार से अधिक कैमरे चौराहों और प्रमुख क्षेत्रों में लगा रखे हैं, वहीं जनता के सहयोग से भी कैमरे लगा रही हैं। विजय नगर, सराफा, 56 दुकान जैसे कई मार्केटों में पुलिस जनसहयोग से कैमरे का जाल बिछा चुकी है। शहर में लगभग 8000 निजी कैमरे लगे हैं, जिनका उपयोग पुलिस अपराधों पर नियंत्रण करने और आरोपियों तक पहुंचने के लिए कर रही है, लेकिन अभी भी शहर में एंट्री-एग्जिट के पॉइंट कैमरों की नजर से बचे हुए थे। शहर में घुसने और बाहर जाने की 17 लोकेशन चिह्नित की थीं। मुख्यालय ने पुलिस का यह प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। अब ऐसी 17 लोकेशन पर पुलिस 180 कैमरे लगाने जा रही है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही इन लोकेशन पर तीसरी आंख की सीधे नजर रहेगी।
ये लोकेशन… जहां कैमरे लगना हैं
लसूडिय़ा बायपास, कनाडिय़ा बायपास, नेमावर रोड, तेजाजी नगर, राऊ, सांवेर रोड, गोम्मटगिरि, बुढ़ानिया, नावदापंथ, टीसीएस चौराहा, रालामंडल, एमआर-10 और राऊ-पीथमपुर रोड सहित 17 स्थानों पर ये कैमरे लगाए जाएंगे। किसी स्थान पर 4 तो किसी लोकेशन पर 10 कैमरे लगाने का प्रस्ताव है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved