• img-fluid

    अमेरिका के एक स्‍कूल में 18 वर्षीय शूटर ने मासूमों पर चलाई गोलियां, 21 की मौत

  • May 25, 2022

    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) के टेक्सास में एक स्कूल (school) में भीषण गोलीबारी (firing) की घटना सामने आई है. इस हमले में 18 बच्चों की मौत (death) हो गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं. तीन टीचर को भी मौत के घाट उतार दिया गया है. टेक्सास (Texas) के राज्यपाल ने ये जानकारी दी है. पिछले दिनों भी अमेरिकी में ऐसी ही भीषण गोलीबारी देखने को मिल चुकी है. इस घटना पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि मैं इस सबसे थक गया हूं, अब हमें एक्शन लेना होगा.


    टेक्सास के गर्वनर Greg Abbott ने जानकारी दी है कि गोलीबारी की घटना टेक्सास के उवाल्डे शहर में हुई है. वहां पर एक 18 वर्षीय शूटर ने रॉब प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया. गर्वनर के मुताबिक उस गोलीबारी में 18 छात्रों की मौत हो गई और तीन टीचर भी जान गंवा बैठे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये भी बताया है कि आरोपी शूटर ने हमला करने के बाद खुद को भी गोली मार ली. घटना दोपहर के वक्त की बताई जा रही है जब एक 18 वर्षीय शूटर अचानक से स्कूल कैंपस में घुस आया. जैसे ही पुलिस को शूटर के बारे में पता चला, तुरंत फोर्स मौके पर भेज दी गई, वहीं बच्चों के माता-पिता से कैंपस में ना जाने की अपील हुई.

    Greg Abbott ने इस हमले को काफी घातक माना है. उनकी नजरों में उवाल्डे एक काफी छोटा शहर है, वहां भी जिस स्कूल में आरोपी ने ये कायराना हमला किया है, वहां पर सिर्फ 600 छात्रों का नामांकन है. उन्होंने इस हमले की तुलना 2012 सैंडी हुक प्राथमिक विद्यालय में हुई गोलीबारी से कर दी है. लेकिन उन्होंने टेक्सास के इस गोलीकांड को ज्यादा घातक और चिंता बढ़ाने वाला माना है. हैरानी की बात ये भी है कि आरोपी शूटर ने दूसरी, तीसरी और चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को अपनी गोली का निशाना बनाया है. 2012 वाली घटना में भी 20 बच्चों को ऐसे ही मौत के घाट उतार दिया गया था.

    इस समय मौके पर पुलिस मौजूद है और घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक इस गोलीबारी में कई छात्र बुरी तरह घायल हुए हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. ऐसे में मौत का आंकड़ा और ज्यादा भी बढ़ सकता है. अभी के लिए राज्यपाल के आदेश के बाद टेक्सास के रेंजर्स इस मामले की तफ्तीश में जुट चुके हैं. स्थानीय पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है.

    Share:

    मेरठ के इंजीनियर का दावा, उसकी तैयार डिवाइस से ऑटोमेटिक ऑन-ऑफ हो जाएगी पूरे शहर की स्ट्रीट लाइट

    Wed May 25 , 2022
    मेरठ। आमतौर पर आपने अपने शहर में भी देखा होगा कि स्ट्रीट लाइट (Street lights) कैसे दिन के उजाले में भी जलती रहती हैं। उसे ऑफ करने की सुध कोई नहीं लेता है. इससे न जाने कितनी यूनिट बिजली बर्बाद (power wasted) होती है. सरकार को करोड़ों का चूना (Government lost crores) लगता है, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved