img-fluid

18 साल के लड़के ने 71 साल की महिला से की शादी, पोते से भी छोटी है पति की उम्र

May 20, 2021

कहते हैं ना कि दिल कभी भी उम्र देखकर प्यार नहीं करता, जब भी किसी पर दिल आता है तो वह सिर्फ उसी का कायल हो जाता है; बिल्कुल दीवाना सा हो जाता है. कुछ ऐसा ही एक मामला एक कपल के बीच देखने को मिला, जिनके उम्र के बीच 53 साल का गैप है.

71 साल की बुजुर्ग महिला से प्यार
इनके बीच नजदीकिया छह साल पहले सन् 2015 में आई, जब 18 साल के उम्र के लड़के को 71 साल की बुजुर्ग महिला से प्यार हुआ था. 18 वर्षीय गैरी हार्डविक (Gary Hardwick) अपनी चाची लिजा के अंतिम संस्कार में पहुंचा था, तभी उसने अपने फ्यूचर वाइफ अल्मेडा (Almeda) को देखकर प्यार आया. उस वक्त अल्मेडा की उम्र 71 थी और उसने अपना बेटा रॉबर्ट को खो चुकी थी.

दोनों के बीच 53 साल की उम्र का अंतर
‘द सन’ के खबर के मुताबिक, 53 साल की उम्र के अंतर के बावजूद, यह कपल प्यार में बिल्कुल पागल से हो गए. दो हफ्ते बाद दोनों ने ही शादी करने का फैसला लिया और शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद पति के साथ अल्मेडा अपने पोते संग उसी के घर शिफ्ट हो गए. उसका पोता भी पति से तीन साल बड़ा है.


शादी को करीब होने वाले हैं 6 साल
शादी को करीब 6 साल होने वाले हैं और उनके रिश्ते अभी भी मजबूत हो गए हैं. इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर इस कपल को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो आए दिन वायरल हो जाती हैं.

कपल ने साझा कीं दिल छू लेने वाली तस्वीरें
इस हफ्ते की शुरुआत में, इस कपल दिल को छू लेने वाली तस्वीरें साझा कीं, जिसे एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. गैरी ने कहा कि मेरी जिंदगी का प्यार तब मिला जब मैं 18 साल का था और वो 71 साल की थी. करीब 6 साल होने को है और हर दिन और प्यार में डूबता जा रहा हूं.

दोनों की तस्वीरें आज भी होती हैं वायरल
गैरी और अल्मेडा की शादी की फ़ोटो और किसिंग करते हुए selfies आज भी वायरल होती हैं. गैरी ने कहा, ‘जब उम्र के अंतर की बात आती है तो मुझे लगता है कि यह हर व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह इसे कैसे हैंडल करता है. और हमारी केमेस्ट्री ही इसका जवाब है. सिर्फ उम्र को गैप को देखना ही सही नहीं.’

Share:

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, अगले 24 घंटे ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार

Thu May 20 , 2021
नई दिल्ली। टाक्टे तूफान (Tyke storm) के चलते पूरे देश में मौसम बदला हुआ है। सभी राज्यों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं। तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी बन रहे हैं। कहीं नुकसान ज्यादा हुआ है तो कहीं कम क्षति पहुंची है, पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved