img-fluid

एक ही गांव में मिल गईं इंदौर से चुराई 18 गाडिय़ां

May 19, 2022

पुलिस देवास में कंजरों और धार-टांडा के गिरोह के गांवों में लगातार मार रही छापे
इंदौर।  शहर में वाहन चोरी (Theft) पुलिस ( Police) के लिए सिरदर्द बन गई है। शहर में हर साल दो हजार वाहन (Vehicle) चोरी हो रहे हैं, जो देवास (Dewas) के कंजर और धार-टांडा के गिरोह चुरा रहे हैं। इसके चलते पुलिस लगातार यहां छापे मार रही है। कल भी पुलिस ने धार (Dhar) के एक गांव में छापा मारा तो वहां इंदौर (Indore) से चुराए 18 वाहन मिल गए। आठ चोर भी पुलिस (Police) के हाथ लगे।


कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (Commissioner Harinarayanchari Mishra) ने वाहन चोरी (Vehicle theft) रोकने के लिए पहले पता लगाया कि इंदौर से वाहन चुराकर कहां ले जाए जा रहे हैं। पता चला कि पश्चिम क्षेत्र से चोरी हो रहे वाहन धार-टांडा और झाबुआ (Jhabua) जा रहे हैं तो पूर्वी क्षेत्र से चोरी वाहन देवास (Dewas)  के कंजर गिरोह ले जा रहे हैं। इस पर उन्होंने पश्चिम क्षेत्र की टीम को धार-टांडा में तो पूर्वी क्षेत्र की टीम को देवास (Dewas)  में छापे मारने के निर्देश दिए। इसके बाद वाहन चोरी की घटनाओं में कमी आई। पहले रोजाना एक दर्जन से अधिक वाहन चोरी होते थे, उनकी संख्या अब सात-आठ हो गई है। इसी कड़ी में कल एसीपी आजादनगर मोतीउर रहमान के नेतृत्व के चार टीआई और 50 लोगों के बल ने किदावली में छापा मारा। टीम को इस एक ही गांव में इंदौर (Indore) से चुराए 18 वाहन मिले। आठ चोर भी हाथ लगे। हालांकि उनको यह नहीं पता कि कहां से गाडिय़ां चुराईं। पुलिस नंबर के आधार पर जानकारी जुटा रही है।

Share:

हार्दिक पटेल का BJP में शामिल होने से फिलहाल इनकार, कही ये बड़ी बात

Thu May 19 , 2022
अहमदाबाद: गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला अभी तक नहीं किया है. पटेल ने बुधवार को गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved