कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bangal) में हर हाल में सरकार गठन के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सभी केंद्रीय नेताओं को बंगाल के चुनावी रण में उतार दिया है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि पास आ रही है, वैसे-वैसे राजनेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है।
सोमवार को भाजपा की नेता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बंगाल के पिंगला में एक जनसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा है कि बंगाल के लोगों ने इस बार परिवर्तन का मन बना लिया है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी तय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के ठीक दूसरे दिन बंगाल के किसानों के खाते में 18 हजार रुपये डाले दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बंगाल के लोगों को कई आश्वासन दिए हैं।
ईरानी ने कहा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन साल के लिए देश में 10 करोड़ किसानों को एक लाख करोड़ रुपये दिए हैं। केन्द्र की मोदी सरकार बंगाल के किसानों को पैसा देना चाहती है लेकिन ममता बनर्जी ने केन्द्र के इस प्रस्ताव पर रोक लगा दी। यदि ममता चाहती तो किसानों को 18 हजार रुपये मिल सकते थे। यदि बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है, तो आपको दूसरे ही दिन 18,000 रुपये मिलेंगे।’
स्मृति ईरानी ने कहा कि अगर राज्य में भाजपा सरकार सत्ता में आती है, तो बंगाल में सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बंगाल में हर लड़की को उसकी 18 वर्ष आयु पूरा होने पर सरकार दो लाख रुपये की एकमुश्त राशि देने का वादा किया। ईरानी ने कहा कि इन तमाम सुविधाओं का लाभ लेने के लिए बंगाल में भाजपा की सरकार बनानी जरूरी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved