img-fluid

उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम परिवार के 18 लोग फिर से बने हिंदू

August 10, 2021


शामली (यूपी)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले के कांधला इलाके में एक मुस्लिम परिवार (Muslim family) के 18 लोग (18 people) आवश्यक अनुष्ठान करने के बाद फिर से हिंदुत्व (Hindus again) में लौट आए।


यह एक तरह का ‘घर वापसी’ थी। परिवार ने कुछ दिन पहले वापस हिंदू धर्म अपनाने के अपने फैसले की घोषणा की थी, लेकिन अनुष्ठान सोमवार को आयोजित किया गया था।
महंत यशवीर महाराज ने परिवार के सदस्यों के साथ अनुष्ठान और ‘हवन’ किया।
कांधला के राय जादगन कॉलोनी निवासी उमर के नेतृत्व वाला परिवार अपनी पत्नी, तीन बेटों, बहुओं और अपने बच्चों के साथ अपने मूल धर्म में लौट आया।
उमर के बेटे राशिद ने कहा कि उनके पिता ने 12 साल पहले इस्लाम कबूल किया था और अब उनका पूरा परिवार अपनी जड़ों की ओर लौट आया है।

राशिद ने संवाददाताओं से कहा कि वह यह समझने के लिए बहुत छोटा था कि उसके माता-पिता ने कब इस्लाम धर्म अपना लिया। साथ ही उसने यह भी कहा कि वह अब इस्लाम का अभ्यास नहीं करना चाहता।
अपने मूल धर्म में वापस आने वाले परिवार ने लिखित में प्रस्तुत किया कि वे जानबूझकर अपना धर्म बदल रहे हैं और किसी दबाव में नहीं हैं। परिजनों ने इस संबंध में पिछले सप्ताह शामली तहसील में एक हलफनामा भी सौंपा है।

Share:

क्‍वाड रियर कैमरे के साथ लॉन्‍च हुआ Samsung Galaxy A12 Nacho फोन, जानें अन्‍य खूबियां व कीमत

Tue Aug 10 , 2021
लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने लेटेस्‍ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A12 Nacho को रूस में लॉन्च कर दिया है जो कि Galaxy A12 का अपग्रेडेड वर्जन है। काफी हद तक यह नया स्मार्टफोन Galaxy A12 जैसा ही है जिसे पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved