• img-fluid

    नेपाल विमान हादसा में हुई थी 18 लोगों की मौत, सरकार ने जांच के लिए बनाई 5 सदस्यीय समिति

  • July 25, 2024

    काठमांडू (Kathmandu)। नेपाल सरकार (Government of Nepal) ने काठमांडू (Kathmandu) के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Tribhuvan International Airport) पर विमान दुर्घटना (Plane crash) की जांच के लिए बुधवार को पांच सदस्यीय समिति का गठन किया। इस दुर्गटना में 18 लोगों की मौत हो हुई थी। नेपाल सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) के पूर्व महानिदेशक रतीश चंद्र लाल सुमन और पृथ्वी सुब्बा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है।


    नेपाली पुलिस के प्रवक्ता दान बहादुर कार्की ने बताया कि दुर्घटना के बाद पायलट को बचा लिया गया था और उसका इलाज किया जा रहा है। हादसे में एक विदेशी नागरिक सहित अठारह शव बरामद किए गए हैं और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

    विमान सवार 19 में से 18 यात्रियों की मौत
    नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह उड़ान भरने के दौरान एक निजी एयरलाइन कंपनी सौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 19 लोग सवार थे, जिनमें से 18 लोगों की मौत हो गई।

    ‘हम एक कंटेनर की वजह से बच गए’
    आदेश लामा नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह के समय वह अपने गैराज में काम कर रहे थे। तभी उन्हें एक तेज आवाज सुनाई दी। आदेश लामा ने कहा, ‘हमें लगा कि कोई टायर फटा है लेकिन, जब हम बाहर निकले और देखा कि हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जहाज एक कंटेनर से टकराया था। अगर जहाज कंटेनर से नहीं टकराता तो आवासीय क्षेत्र से में तबाही मच सकती थी। कंटेनर की वजह से हम बच गए। कंटेनर से टकराने के बाद हवाई जहाज जमीन पर आ गिरा और इसमें आग लग गई।’

    वर्ष 2023 में भी हुआ था नेपाल में बड़ा विमान हादसा
    बीते साल भी नेपाल ने एक विमान हादसे में 72 लोगों की मौत हो गई थी। साल 2023 में यति एयरलाइंस का विमान नेपाल में हादसे का शिकार हो गया था। यति एयरलाइंस के हादसे में जान गंवाने वालों में पांच भारतीय भी शामिल थे। जांच में पता चला था कि यति एयरलाइंस का हादसा पायलट की गलती से हुआ था, जब विमान के पायलट ने गलती से पावर कट कर दिया था, जिससे विमान हादसे का शिकार हो गया।

    Share:

    UP : हिंदू बच्चों का ब्रेन वाश करने के आरोप में अकादमी संचालिका सहित तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज

    Thu Jul 25 , 2024
    मुरादाबाद (Moradabad) । यूपी (UP) के मुरादाबाद में लैक्मे अकादमी संचालिका (Academy Director) को छात्राओं (Girl Students) पर मुस्लिमों से दोस्ती के लिए प्रेशर बनाना भारी पड़ गया। पुलिस ने अकादमी की संचालिका समेत तीन लोगों के खिलाफ बुधवार को सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज (case filed) किया गया। अकादमी में छात्र-छात्राओं ने तहरीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved