• img-fluid

    हर माह पकड़े 18 पैडलर, 11 माह में 200 धराए

  • November 24, 2023

    इंदौर (Indore)। शहर में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। पुलिस ने इस साल रिकार्डतोड़ पैडलरों को पकड़ा है और करोड़ों का नशा जब्त किया है। 11 माह में पुलिस ने 200 पैडलरों को पकड़ा है। इस हिसाब से हर माह 18 पैडलर पकड़े जा रहे हैं।
    नशा अब चुनाव में भी मुद्दा बन गया है। विधानसभा एक के प्रत्याशी ने तो इसको लेकर चुनाव प्रचार भी किया, जो यह बताने के लिए काफी है कि शहर में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। इस साल क्राइम ब्रांच ने 11 माह में 200 पैडलरों को गिरफ्तार किया है। इस हिसाब से हर माह 18 पैडलर पकड़े जा रहे हैं। दो दिनों में क्राइम ब्रांच छह तस्करों को पकड़ चुकी है, जो अब तक का रिकार्ड है। ऐसा कोई नशा नहीं है, जो इंदौर में इस कार्रवाई में न पकड़ा गया हो। सबसे अधिक डिमांड ब्राउन शुगर और एमडी की है। ब्राउन शुगर राजस्थान से आ रही है तो एमडी मुंबई से। पुलिस राजस्थान जाकर भी छापे मार चुकी है, लेकिन इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

    2000 से अधिक पीने वाले पकड़ाए
    शहर में पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पुलिस ने इस साल नशा पीने वाले 2000 से अधिक लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है, लेकिन पहली बार पैडलर इतनी अधिक संख्या में पकड़े गए हैं।


    50 तस्करों ने काली कमाई से बनाई अवैध प्रापर्टी
    डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने बताया कि इस कार्रवाई में देखने में आया है कि सात दिन में पैसा डबल होने के चलते कई अपराधी इस धंधे में उतर गए हैं। इनमें कई हत्या, लूट, डकैती के आरोपी पकड़े गए हैं। ज्यादातर पर पहले से दो से तीन केस हैं। अब पुलिस ऐसे 50 लोगों को चिह्नित कर चुकी है, जिन्होने काली कमाई से प्रापर्टी बनाई है। उस प्रापर्टी को चिह्नित कर तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी।

    महिलाएं भी बड़ी संख्या में बेच रही हैं ड्रग्स
    डीसीपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच एक दर्जन से अधिक महिलाओं को ड्रग्स के साथ पकड़ चुकी है। एक महिला पर तो रासुका की कार्रवाई भी की गई है। पुलिस ऐसे सभी तस्करों को चिह्नित कर रही है, जो दो से अधिक बार पकड़े गए हंै। इनकी संख्या भी तीन से अधिक है। दस पर रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है, बाकी पर करने की तैयारी है।

    Share:

    होटल में कमरा लेकर फर्नीचर कारोबारी ने लगाई फांसी

    Fri Nov 24 , 2023
    इंदौर (Indore)। एक युवक ने घर से दूर एक होटल में कमरा लिया और वहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक फर्नीचर के कारोबार से जुड़ा था। उसने घरवालों को शाम को घर आने का कहा था, लेकिन काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो घरवालों ने उसे फोन लगाया, लेकिन वह फोन नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved