बीजिंग। अतंरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों (International Scientists) की एक टीम ने चीन (china) के विभिन्न वेट मार्केट (Wet Market) में 18 नए वायरस की पहचान(18 nuevos virus identificados) की है. इसे लेकर गहरी जाहिर की जा रही है क्योंकि इन वायरस से इंसानों और पालतू जानवरों को बड़ा खतरा (Humans and pets danger) हो सकता है. पूरे दुनिया में कहर मचा रही कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) की शुरुआत भी चीन के वुहान (wuhan in china) के सी-फूड मार्केट(sea food market) से मानी जाती है. हालांकि कोविड-19 की उत्पत्ति (Origin of covid-19) को लेकर अब तक दुनिया के वैज्ञानिक किसी निश्चित निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं.
क्या होते हैं वेट मार्केट
वेट मार्केट या पब्लिक मार्केट में फ्रेश मीट, मछलियां, सीफूड जैसी चीजें मिलती हैं. कई वेट मार्केट में जिंदा जानवर भी बेचे जाते हैं, जहां कस्टमर की डिमांड पर दुकानदार उन जीवों को मारकर मीट सप्लाई करते हैं. हालांकि ऐसे मार्केट को बैन करने की मांग पेटा (PETA) लगातार करता रहा है.
वेट मार्केट दुनिया के कई हिस्से में मौजूद हैं लेकिन चीन सहित कुछ दक्षिण एशियाई देशों में इसका सबसे ज्यादा प्रचलन है. वैसे सभी वेट मार्केट में जहरीले और जंगली जानवरों के मीट नहीं बेचे जाते हैं. लेकिन वुहान के जिस मार्केट से कोरोना के निकलने की बात होती रही है वहां पर ऐसे जीव बेचे जाते हैं.
दुनिया की नजर में आ गया था चीन का वुहान मार्केट
करीब 3 तीन साल पहले जब वुहान में तमाम तरह के जानवरों के मीट का ये सुपर बाजार खुला तो ये देश का सबसे बड़ा और अनोखा सी-फूड मार्केट था, जो करीब 16,000 स्क्वायर मीटर में फैला है. इसमें 300 से ज्यादा दुकानें हैं. ये मार्केट दावा करता है, जितने जानवरों का मीट वो बेचता है, उतने कहीं नहीं मिलते और वो एकदम फ्रेश. हालांकि पूरे चीन में छोटे स्तर से ऐसे बाजार बहुतायत में हैं. वहीं वुहान वेट मार्केट की खासियत ये है कि यहां 112 से ज्यादा जंतुओं का मीट मिलता है. कितने ही जानवर इस बाजार में जिंदा पिंजरों पर लटके रहते हैं. आर्डर आते ही उन्हें कस्टमर के सामने पलक झपकते काट दिया जाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved