• img-fluid

    मप्र में कोरोना के 18 नये मामले, 17 स्वस्थ हुए, नौ दिन से कोई मौत नहीं

  • December 17, 2021

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 18 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 17 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 93 हजार, 433 हो गई है। वहीं, राज्य में आज लगातार नौवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।


    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 59,771 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 18 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.03 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 8, भोपाल के 5, कटनी के 2 तथा खरगौन, नरसिंहपुर और उज्जैन के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां नौ दिन से मृतकों की संख्या 10,529 पर स्थिर है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 27 लाख 94 हजार 743 लोगों के सैंपल की जांच की गई। इनमें कुल 7,93,433 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,733 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 17 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 171 है। इधर, प्रदेश में 16 दिसंबर को शाम छह बजे तक 13 लाख 81 हजार 069 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 9 करोड़ 69 लाख 20 हजार 467 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    कम समय में पूर्ण होने वाली योजनाएं बनाएं, मुझे परिणाम चाहिएः शिवराज

    Fri Dec 17 , 2021
    – मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मप्र राज्य नीति एवं योजना आयोग की तीसरी बैठक भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से राज्य नीति आयोग कम समय में पूर्ण होने वाली योजनाएं बनाएं, नीतियां निर्धारित करे, उनका प्रभावी क्रियान्वयन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved