• img-fluid

    MP में कोरोना के 18 नये मामले, 11 संक्रमण मुक्त हुए

    August 04, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 18 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 11 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 91 हजार, 880 हो गई है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 10,513 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।



    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 68,830 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 18 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.02 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,91,880 हो गई। नये मामलों में सागर के छह, भोपाल, इंदौर, दमोह और राजगढ़ के दो-दो तथा बालाघाट, छतरपुर, जबलपुर और सतना के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। राज्य में आज लगातार छठवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां छह दिन से मृतकों की संख्या 10,513 पर स्थिर है।

    प्रदेश में अब तक कुल 1,46,37,303 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,91,880 प्रकरण पाजीटिव पाए गए। इनमें से 7,81,228 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 11 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। वर्तमान में यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 139 है।

     

    Share:

    दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर ध्रुव के दोनों पायलटों के शव रंजीत सागर झील में मिले

    Wed Aug 4 , 2021
    – हेलीकॉप्टर के मलबे का कुछ हिस्सा और पायलटों का सामान भी बरामद नई दिल्ली। पंजाब और जम्मू-कश्मीर की सीमा (Punjab and Jammu and Kashmir border) पर कठुआ में रंजीत सागर झील के ऊपर मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त (crashed) हुए भारतीय सेना के ध्रुव हेलीकॉप्टर (Dhruv Helicopter of Indian Army) के मलबे का कुछ हिस्सा बरामद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved