img-fluid

मप्र में मिले कोरोना के 18 नये मामले, 11 दिन से कोई मौत नहीं

September 27, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18 नये मामले (18 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 20 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 245 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार 11वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 23 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 3,898 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 18 पॉजिटिव और 3,880 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 20 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.4 रहा। नये मामलों में बालाघाट में 6, भोपाल और जबलपुर में 3-3, रायसेन में 2 तथा बैतूल, इंदौर, कटनी और नरसिंहपुर में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 44 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां 11 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,771 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 30 हजार 102 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,245 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,43,319 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 20 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 157 से घटकर 155 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 29 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 26 सितंबर को शाम छह बजे तक 33 हजार 899 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 21 लाख, 18 हजार 306 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः राजभवन में हुआ गरबा कार्यक्रम, माँ अम्बे की आरती में शामिल हुए राज्यपाल

Tue Sep 27 , 2022
भोपाल। नवरात्रि के प्रथम दिवस (first day of navratri) सोमवार शाम को राजभवन में गरबा कार्यक्रम (Garba program at Raj Bhavan) हुआ। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ अम्बे की आरती से किया। उन्होंने सभी को नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। गरबा में गुजरात के राजकोट से आए लोक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved