31 मई तक ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण घटाएंगे
इन्दौर। शहरी क्षेत्रों में अभी तक 500 से ज्यादा माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया (Micro Containment Area) घोषित किए जा चुके हैं। हालांकि इनमें कई की अवधि 7 दिन की समाप्त भी हो गई, वहीं कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) ने 18 और नए माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया (Micro Containment Area) सात दिनों के लिए घोषित किए हैं। इसके लिए अपर कलेक्टरों को इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है तो एसडीएम से लेकर संबंधित सीएसपी और निगम के अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्रों में सचिव को इसका जिम्मा दिया गया है।
कलेक्टर सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी विधानसभा (Assembly) और वार्डवार दौरे कर रहे हंै। विधानसभा 2 की योजना क्रमांक 78 में पहुंचे तो आज विधानसभा (Assembly) 1 के वार्ड 12, 17 और अन्य का दौरा किया। इस दौरान विधायक, पार्षद और वार्ड स्तरीय संकट प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे। आज जो नए 18 कंटेन्मेंट एरिया घोषित किए गए, उनमें संचार नगर, संविदनगर सब्जी मंडी, सीताराम पार्क कालोनी, दुर्गा नगर, पालदा, ग्राम माचला, रालामंडल, ट्रेजर फैंटेसी, रंगवासा, कृष्णा पैराडाइज फेस -1, सांई विहार, रमापति विहार, कालिंदी गोल्ड, हरिराव होलकर छत्री के सामने गणगौर घाट, समाजवादी नगर गली नंबर 7, महावर नगर बगीची पीओपी वाली गली से आगे वाली गली तक, सिलिकॉन सिटी शामिल हैं।
गेट लगेंगे, घर-घर सर्वे और टेस्टिंग
कंटेन्मेंट एरिया (Containment Area) में गेट लगाए जाएंगे और घर-घर जाकर सर्वे होगा और सर्दी, जुकाम, बुखार पीडि़त मिला तो उसकी टेस्टिंग भी तुरंत कराई जाएगी। संक्रमित और संभावित क्षेत्रों में सर्वे-टेस्टिंग (Testing) लगातार चलती रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved