इन्दौर। सिंगापुर में इंदौर के इंजीनियर को नौकरी दिलवाने के नाम पर 25 लाख की ठगी करने वाले नोएडा के गिरोह के पास सदस्यों को सायबर सेल ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पांच लोगों के खाते में ठगी के 18 लाख रुपए गए थे। गिरोह में एक दर्जन से अधिक महिलाएं है उनके दो काम प्रमुख है एक अंग्रेजी बोलकर लोगों को फंसाना और दूसरा ठगी के पैसे के पार्किंग के लिए खाते उपलब्ध करवाना। पकड़े गए लोगों में दो महिलाएं है।
सायबर सेल ने इंदौर के इंजीनियर सुनील शर्मा को सिंगापुर की मल्टीनेशनल कंपनी में बडे पैकेज पर नौकरी दिलवाने के नाम पर प्रोसेसिंग और रजिस्ट्रेशन के नाम पर 25 लाख की ऑनलाइन ठगी की थी। पुलिस ने इस मामले में नोएडा में कॉल सेंटर चलाने वाले फैज एहमद, नीरज, अंकित और दो महिलाओं को यूपी के हापुड से गिरफ्तार किया है। एसपी सायबर सेल जितेंद्रसिंह ने बताया कि ये लोग ऑन लाइन नौकरी सर्च करने वालों को निशाना बनाते थे। यह काम महिलाओं को होता था और वे ही ठगी के पैसे को पार्क करने के लिए खाते उपलब्ध करवाती थी।
इन दो महिलाओं के खाते में भी ठगी के पैसे गए थे। गिरोह में एक दर्जन महिलाएं हैं, जो अच्छी अंग्रेजी बोलती हैं, जबकि सरगना फैज केवल 12 वीं तक पढ़ा है। मैनेजर जावेद को यूपी पुलिस ने कुछ दिन पहले पकड़ा था। इसके बाद ये सभी ऑफिस बंद कर भाग गए थे। पुलिस को इस मामले में सन्नी, अतुल और राहुल की तलाश है, जो फरार है। इसके लिए नोएडा पुलिस से संपर्क किया गया है। वहीं इनके पकड़े जाने के बाद कई स्टेट की सायबर सेल ने इंदौर पुलिस से संपर्क कर इन लोगों द्वारा उपयोग किए गए मोबाइल नंबर और बैक खातों की जानकारी मांगी है।
इंश्योरेंस के नाम पर भी करते हैं ठगी
जितेंद्रसिंह ने बताया कि ये बड़े पैकेज के नाम पर ठगी के अलावा इंश्योरेंस के नाम पर भी कई लोगों से लाखों की ठगी कर चुके है। ये लोग खाता मालिक को यह कहते थे कि पैसा हवाला या फिर एक्सपोर्ट के कारण विदेश से आएगा। उनकी पासबुक, एटीएम और चेक बुक अपने पास रख लेते थे, उन्हें हिस्सा देकर बाकी पैसा अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। जावेद इसके पहले भी कई बार पकड़ा जा चुका है। इससे पहले भी ऐसी वारदातें हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved