img-fluid

गुजरात के भरूच में कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, 18 लोगों की मौत

May 01, 2021

अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) के भरूच (Bharuch) में कोविड अस्पताल (Covid Hospital) में देर रात भीषण आग लग गई. हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. हादसा भरूच के पटेल वेलफेयर अस्पताल (Patel Welfare Hospital) में रात लगभग 12.30 से एक बजे के बीच हुआ. इस घटना में कई घायल भी बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड (fire brigade) की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची. पटेल वेलफेयर अस्पताल की पहली मंजिल को कोरोना मरीजों के लिए कोविड (COVID-19) केयर सेंटर बनाया गया था.

भरूच के एसपी राजेंद्र सिंह चुडासमा (SP Rajendra Singh Chudasama) ने बताया कि आईसीयू (ICU) में शॉर्ट सर्किट (short circuit) के कारण आग लगी. बाद में इसपर काबू पा लिया गया. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. अस्पताल के मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है और उनका इलाज चल रहा है.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे में 18 लोगों के मरने की खबर है. फायर डिपार्टमेंट को आग लगने की सूचना रात 12.55 बजे मिली. भरूच के एसपी ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. करीब 50 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने के तुरंत बाद यहां भर्ती मरीजों को नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट किया गया. आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में कई पेशेंट्स आ गए. हादसे के कारणों की शुरुआत में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी.


बताते हैं कि चार मंजिला यह अस्पताल भरूच-जंबूसर हाईवे पर स्थित है और इसे एक ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है. फायर ऑफिसर शैलेश संसिया ने बताया कि अस्पताल की पहली मंजिल पर कोविड वार्ड बनाया गया था. एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया और फायर फाइटर्स और स्थानीय लोगों की मदद से कम से कम 50 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. बताया जा रहा है कि अस्पताल में इतनी भीषण आग लगी थी कि कुछ देर में ही बहुत कुछ जलकर खाक हो गया.

Share:

लॉकडाउन के बावजूद नही थम रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटों में 3.94 लाख नए मामले

Sat May 1 , 2021
  नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस (Corona Virus) जनित संक्रमण की दूसरी लहर का कहर बढ़ता जा रहा है. बीते कई दिनों से संक्रमण (Corona Epidemic) के नए मामलों की संख्या प्रतिदिन साढ़े तीन लाख से ऊपर बनी हुई है. वर्ल्डोमीटर (Worldometer) के अनुसार शुक्रवार को देर रात तक देश भर में 3.94 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved