गुवाहाटी । असम (Assam floods) में पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से बाढ़ (Assam floods) की स्थिति बेहद भयावह बनी हुई है। बाढ़ प्रभावित लोगों को एनडीआरएफ, (NDRF) एसडीआरएफ, अग्निशमन, पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी राहत पहुंचाने में जुटे हैं। बाढ़ से शनिवार को और चार लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 18 हो गई। अधिकारियों ने कहा कि राज्य के 34 जिलों में से 32 में 8.39 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों के अनुसार, कछार (2), नागांव और होजई जिलों में ताजा मौतें हुई हैं, जबकि कछार जिले में एक व्यक्ति लापता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक 32 जिलों के 3,246 गांवों के 1,45,126 बच्चों सहित 8,39,691 लोग प्रभावित हुए हैं। आपदा प्रतिक्रिया बलों और स्वयंसेवकों की मदद से कुल 24,749 फंसे हुए लोगों को निकाला गया है। सभी प्रभावित क्षेत्रों में 499 राहत शिविर और 519 राहत वितरण केंद्र खोले गए हैं। राहत शिविरों में 92,124 लोग रह रहे हैं। वहीं 1,00,732 हेक्टेयर से अधिक फसल प्रभावित हुई है।
जबकि कड़ी में पिछले चार दिन पूर्व पानी में डूबे दो लोगों का शव को प्रथम बटालियन एनडीआरएफ के जवानों ने शनिवार को बरामद कर लिया है।
नगांव जिला के कामरूप इलाके में पिछले चार दिन पूर्व दो व्यक्ति सनी ग्वाला और धुनु ग्वाला बाढ़ के पानी में केले के तने की नाव बनाकर पानी से निकलने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान दोनों पानी के तेज बहाव में फंसकर डूब गये। जिनकी तलाश जारी थी। शनिवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने दोनों के शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिए।
होजाई जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए जा रहे राहत सामग्री को एनडीआरएफ के जवानों ने अपनी नावों के जरिए बाढ़ में फंसे लोगों तक पहुंचाया। एनडीआरएफ के सूत्रों ने बताया है कि आज होजाई जिला में 5124 किग्रा खाद्य सामग्री बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरित की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved