img-fluid

यात्रियों की कमी से आज 18 उड़ानें निरस्त

January 23, 2022

  • दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, जयपुर, जबलपुर, प्रयागराज, बैंगलुरु और हैदराबाद की उड़ानें निरस्त
  •  बुकिंग करवा चुके यात्री रोज हो रहे परेशान
इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट से रोजाना उड़ानों का निरस्त होना जारी है। आज इंदौर से जाने और आने वाली 18 उड़ानें निरस्त की गई हैं। उड़ानों के निरस्त होने का कारण यात्रियों की कमी है। हालांकि जिन यात्रियों ने इनमें बुकिंग करवाई थी, उन्हें उड़ानों के निरस्त होने से सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए इंदौर सहित देश के सभी प्रमुख शहरों से हवाई यात्रियों की संख्या में कमी आ रही है। विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक निरस्त होने वाली 18 उड़ानों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, जयपुर, जबलपुर, प्रयागराज, बैंगलुरु और हैदराबाद की उड़ानें शामिल हैं। इन शहरों के साथ ही कुछ और प्रमुख शहरों की उड़ानें भी पिछले कुछ दिनों से लगातार निरस्त हो रही हैं। आज निरस्त उड़ानों में चेन्नई, जयपुर, जबलपुर और प्रयागराज के लिए यात्रियों के पास दूसरी किसी सीधी उड़ान का विकल्प भी नहीं है। एयरलाइंस द्वारा उड़ानों को निरस्त किए जाने पर यात्रियों को रिफंड और रीबुकिंग का विकल्प दिया जा रहा है, लेकिन इन शहरों के लिए दूसरे शहरों से होकर फ्लाइट लेने पर यात्रियों को कहीं ज्यादा पैसा और समय खर्च करना पड़ रहा है।
फ्लाइट निरस्त होने से भी घट रहे यात्री
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि जिस तरह से एयरलाइंस यात्रियों की कमी के कारण उड़ानों को निरस्त कर रही हैं, उसी का दूसरा पहलू ये है कि लगातार उड़ानों को निरस्त होता देख यात्री चाहते हुए भी बुकिंग करवाने से बच रहे हैं। एयरलाइंस को चाहिए कि कुछ दिनों तक यात्रियों की कमी पर भी फ्लाइट्स का संचालन करें। इससे यात्रियों में यह डर दूर होगा कि यह उड़ान निरस्त हो सकती है, जिससे यात्री निश्चिंत होकर बुकिंग करवाएंगे और यात्रियों की जो कमी नजर आ रही है वह भी काफी हद तक दूर होगी।

Share:

बच्चें के नाम पर मांग रहे थे भीख, संस्था ने रेस्क्यू कर कराया इलाज

Sun Jan 23 , 2022
इलाज के दौरान हुई बच्चे की मौत, संस्था रक्तमित्र ने कल किया अंतिम संस्कार इंदौर। इंदौर की संस्था रक्तमित्र इंडिया फाउंडेशन ने एक हफ्ते पहले एक बच्चे को रेस्क्यू किया था। बच्चे के शरीर पर कई घाव थे और उन घावों के नाम पर उसे दिखाकर भीख मांगी जा रही थी। संस्था के युवाओं ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved