img-fluid

टीवी शो ‘Dance Deewane’ के 18 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

March 31, 2021

मुंबई। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित(Actress Madhuri Dixit) की मेजबानी वाले लोकप्रिय डांस रियलिटी शो (Dance Reality Show) डांस दीवाने (Dance Deewane) की टीम के लगभग 18 सदस्य कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित(Positive) पाए गए हैं। फिल्म उद्योग कर्मचारी संघ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।



‘कलर्स’ चैनल के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है, कि ‘डांस दीवाने’ की तीसरे संस्करण की टीम के कुछ सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन उन्होंने संक्रमितों की वास्तविक संख्या नहीं बताई।
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज (FWICE) के महासचिव अशोक दूबे के अनुसार, कार्यक्रम की टीम के 18 सदस्य वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि एक ही शो के सेट पर इतने बड़े पैमाने पर लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की घटना बेहद अफसोसजनक है और सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है।
दूबे ने कहा, ‘दो दिन पहले यूनिट के 18 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे घरों में पृथक वास में हैं। उनकी जगह दूसरे लोगों से काम लिया गया, जिसके बाद शूटिंग पूरी हुई।’ उन्होंने कहा कि माधुरी दीक्षित और शो के अन्य जज स्वस्थ हैं। बता दें कि माधुरी दीक्षित के अलावा इस शो को धर्मेश और तुषार कालिया जज करते हैं, जबकि राघव जुएल शो को होस्ट करते हैं।

Share:

UAE के हिन्‍दू मंदिर में लगाए गए भारत से गए पत्‍थर, इस माह के अंत तक हो जाएगा तैयार

Wed Mar 31 , 2021
अबु धाबी। यूएई की राजधानी अबु धाबी (Abu Dhabi)में विशाल हिंदू मंदिर (Hindu Temple) की नींव का निर्माण अप्रैल के अंत तक हो जाएगा। मंदिर प्रबंधन ने पारंपरिक पत्थर से बनने वाले इस मंदिर को लेकर यह जानकारी दी है। बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्‍तम स्वामीनारायण संस्‍था (BAPS) संगठन 450 दिरहम यानी करीब 888 करोड़ रुपये की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved