इंदौर। एक तरफ इंदौर (Indore) के आगामी 2035 के मास्टर प्लान को तैयार करने की कवायद चल रही है। उम्मीद है कि अगले 3 से 4 महीनों में नगर तथा ग्राम निवेश प्रारुप का प्रकाशन कर सकेगा, क्योंकि बेस मैपिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसी के साथ झोनल प्लानिंग की भी तैयारी की जा रही है। 2021 के मास्टर प्लान में तय किए गए झोनल प्लान भी नहीं बन पाए, लिहाजा इस बार 11 यूनिट में बांटे झोनल प्लान को तैयार करने की शुरुआत की गई है। कल भोपाल में हुई बैठक में चार प्लानिंग यूनिट पर काम शुरू करने का निर्णय लिया गया, जिसमें लगभग 6 हजार हेक्टेयर यानी 15 हजार एकड़ जमीन शामिल रहेगी। इसमें निगम के 18 वार्ड शामिल होंगे। सिरपुर, खंडवा रोड, लिम्बोदागारी, बायपास जैसे वे इलाके चिन्हित किए गए हैं जहां पर तेजी से कई योजनाएं आ रही है।
शहर का बेतरतीब विकास इसलिए भी हुआ क्योंकि नगर निगम झोनल प्लान पर अमल ही नहीं कर सका। दरअसल मास्टर प्लान की क्रियान्वयन एजेंसी जहां इंदौर विकास प्राधिकरण है, वहीं झोनल प्लान बनाने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई। लेकिन 2021 का मास्टर प्लान जो कि गत वर्ष ही समाप्त हो गया और अभी नए प्लान के आने तक अमल में आता रहेगा, उसमें निर्धारित किए गए झोनल प्लान में से एक भी लागू नहीं हो सका। अब इस बार झोनल प्लान को लेकर दावा किया जा रहा है कि उसे मास्टर प्लान से पहले तैयार कर लेंगे। इसके लिए दो निजी कंसल्टेंट आर्किटेक्ट का जिम्मा भी सौंपा गया है।
इंदौर निवेश क्षेत्र में 11 प्लानिंग यूनिट तय की गई है, जिसमें से अभी चार प्लानिंग यूनिट पर काम शुरू होगा, जिसके परिसीमन की रिपोर्ट भी कल भोपाल में आयोजित बैठक में नगर तथा ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक एसके मुद्गल ने प्रस्तुत की। इसमें प्लानिंग यूनिट 8, 9, 10 और 11 पर अभी काम शुरू होगा, जिसमें 5 लाख की आबादी बताई गई है और निगम के 18 वार्ड इसके दायरे में आएंगे। इसमें वार्ड क्र. 1 सिरपुर, वार्ड 65 संत कंवरराम, वार्ड 66 शहीद हेमू कालोनी, वार्ड 70 लोक नायक नगर, वार्ड 71 द्रविड़ नगर, वार्ड 72 लोकमान्य नगर, वार्ड 73 लक्ष्मणसिंह चौहान, वार्ड 74, विष्णुपुरी, वार्ड 77 बिलावली, वार्ड 78 चोईथराम, 79 सुखनिवास, वार्ड 80 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, 81 अन्नपूर्णा, 82 सुदामा नगर, वार्ड 83 सुदामा नगर, 84 द्वारकापुरी और वार्ड 85 प्रजापत नगर शामिल रहेंगे। इसमें पूर्व दिशा में खंडवा रोड लिम्बोदी एरिया और पश्चिम में राऊ केट सिरपुर तालाब, दक्षिण में बायपास तथा उत्तरी दिशा में धार रोड मौजूद है। अभी शहर का विस्तार वैसे तो चारों दिशाओं में हो रहा है, लेकिन सुपर कॉरिडोर से लेकर बायपास, खंडवा रोड की तरफ तेजी से बसाहट और औद्योगिक व्यवसायिक गतिविधियां चल रही है। लिहाजा बायपास, खंडवा रोड, सिरपुर, लिम्बोदागारी, जैसे क्षेत्रों को लिया गया है, जहां पर इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की प्लानिंग की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved