भोपाल। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रही है और पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया है। इसके चलते पहली बार एक दो नहीं, बल्कि 16 सीएम पद के दावेदार अपना दमखम ठोंक रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा राजस्थान में 7 दावेदार हैं, तो मध्य प्रदेश में 6 और छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए 3 बड़े दावेदार हैं, वहीं राजस्थान में कांग्रेस के 2 दावेदार हैं।
राजस्थान में भाजपा की ओर से भवंर जितेंद्र सिंह जहां रेस में शामिल हो गए है, वहीं वसुंधरा राजे, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सांसद दीया कुमारी का नाम प्रमुख हैं, वहीं मध्यप्रदेश में शिवराज के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और गोपाल भार्गव मुख्यमंत्री के दावेदार हैं। छत्तीसगढ़ में रमन सिंह, अरुण साव व सरोज पांडे का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। हालांकि कांग्रेस में मध्यप्रदेश से कमलनाथ और छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल जहां निर्विवाद है, वहीं राजस्थान में गेहलोद के साथ पायलेट का नाम भी शुमार है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved