img-fluid

177 पेटी अबैध शराब जप्त, आरोपित फरार

August 26, 2021

जबलपुर। खमरिया थानांतर्गत क्राइम ब्रांच (Crime Branch under Khamaria police station) एवं स्थानीय पुलिस टीम (police team) गुरुवार को अवैध रूप से बुलेरो पिकअप में ले जायी जा रही 177 पेटी अंग्रेजी शराब, जिसकी कीमत लगभग 12 लाख 40 हजार रुपये मय बुलेरो वाहन के साथ जब्त की गई। वहीं आरोपित वाहन चालक जंगल में भाग गया।



खमरिया निरूपा थाना प्रभारी पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 9.30 बजे क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि कुण्डम की ओर से बुलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 1467 में अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब लायी जा रही है। यदि अमझर घाटी मे घेराबंदी की जाये तो अवैध शराब पकडी जायेगी, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये अमझर घाटी मे भवानी क्रेशर के पास दबिश देते हुये घेराबंदी कर कुण्डम की ओर से आ रही मुखबिर के बताये नम्बर की बुलेरो पिकअप को रोका गया, पिकअप वाहन रोकते ही बुलेरो का चालक बुलेरो की चाबी लेकर जंगल की ओर भागने लगा जिसका पीछा किया जो जगल मे भगने मे सफल हो गया।

बुलेरो वाहन की जाँच करने पर उसके अंदर अंग्रेजी गोवा एवं बाम्बे स्पेशल शराब की पेटियां लोड थी, बुलेरो वाहन को टोचन कर खमरिया थाने लगा गया, चैक करने पर बुलेरो के अंदर गोवा अंग्रेजी शराक की 31 पेटी एवं बाम्बे अग्रेजी शराब की 146 होना पायी गयी कुल 177 पेटियो में 180 एमएल के 50-50 पाव है। बुलेरो वाहन अवैध रूप से लोड 177 पेटी अग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 12 लाख 40 हजार रुपये की मय बुलेरो वाहन के जप्त करते हुये आरोपित के विरूद्ध धारा-34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार चालक की तलाश हेतु वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर वाहन मालिक के सम्बंध में पतासाजी करते हुये तलाश जारी है।

Share:

 ग्राम पंचायतों के पूर्व सरपंच, सचिव से राशि वसूली के आदेश जारी

Thu Aug 26 , 2021
रीवा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी (Dr. Ilaiyaraaja T) द्वारा गुरुवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के पूर्व सरपंच, सचिव से राशि वसूली संबंधी आदेश जारी किये गये हैं। जारी आदेश के मुताबिक, ग्राम पंचायत चन्द्रपुर त्योंथर की पूर्व सरपंच रूपादेवी से 3,49,749 रुपये, पूर्व सरपंच रूक्मणी प्रताप सिंह से 75,000 रुपये, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved