सर्वे के बाद निगम को मिली रिपोर्ट अब विद्युत मंडल को सौंपी
इन्दौर। नगर निगम (Indore Nagar Nigam) का सारा ध्यान अब बिजली (Electricity) के खर्च को बचाने पर है। इसी के चलते जलूद में तीन सौ करोड़ का बिजली बिल बचाने के लिए सोलर प्लांट के प्रस्ताव पर अब आने वाले दिनों में काम शुरू होने वाला है, वहीं दिन में कई क्षेत्रों में जलने वाली 17500 स्ट्रीट लाइटों के लिए भी विद्युत मंडल को सूची सौंप दी गई है।
पिछले दिनों नगर निगम अधिकारियों और विद्युत मंडल के अफसरों की बैठक हुई थी, जिसमें शहर में कई स्थानों पर दिनभर जलने वाली स्ट्रीट लाइटों को लेकर चर्चा हुई थी। इस दौरान निगम द्वारा अपने स्तर पर सर्वे कराकर ऐसी स्ट्रीट लाइटों की सूची बनाई गई, जो दिन में भी अकारण चालू रहती हैं। निगम के अपर आयुक्त पाठक के मुताबिक सभी स्ट्रीट लाइटों की सूची विद्युत मंडल के अधिकारियो को दी गई है और उन्हें इस मामले में कार्रवाई करने को कहा गया है, ताकि बिजली के बिल में कटौत्री हो सके। कई जगह स्ट्रीट लाइटों को विद्युत मंडल की टीमों ने डायरेक्ट लाइनों से जोड़ दिया है, जिसके कारण पिछले कई दिनों से यह परेशानी आ रही है और निगम को बदले में तगड़ा बिल भी चुकाना पड़ता है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved